Delhi Assembly AAP Protest: दिल्ली विधानसभा में एलजी वीके सक्सेना के अभिभाषण के बीच आप विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 13 विधायकों को बाहर कर दिया। दिल्ली विधानसभा में मंगलवार की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान आप विधायक हंगामा करने लगे। इसके बाद स्पीकर ने मार्शलों को बुलाकर आतिशी समेत आप के 13 नेताओं को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया।
#WATCH | Delhi: AAP MLA Gopal Rai also suspended from the legislative assembly by Speaker Vijender Gupta.
---विज्ञापन---Source: Vidhan Sabha pic.twitter.com/qfzBQDLmu9
— ANI (@ANI) February 25, 2025
---विज्ञापन---
सदन ने निष्कासित किए आप विधायक हाथ में बाबा साहेब की फोटो लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीएम ऑफिस और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की फोटो हटाकर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटा लगा दी है। आतिशी ने कहा कि मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि क्या पीएम मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं?
#WATCH | AAP MLAs, including LoP Atishi, who have been suspended from the Delhi Assembly for the day, hold protest in the Assembly premises
11 AAP MLAs, including LoP Atishi, have been suspended by Speaker Vijender Gupta. pic.twitter.com/lFlVfoM5A9
— ANI (@ANI) February 25, 2025
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया है। हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे। जब तक बाबा साहेब की जगह उनकी तस्वीर नहीं लगा दी जाती। उधर एलजी ने अपने अभिभाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान’ मेरी सरकार का मार्गदर्शक कारक होगा। मेरी सरकार लोगों की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ जल और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।
#WATCH | Delhi LG VK Saxena says, “PM Narendra Modi’s mantra of ‘sabka sath, sabka vikas, sabka vishwas, sabka prayas, sabka samman’ will be the guiding factor of my government… My government will stand up to the people’s rising needs and expectations. My government will pay… pic.twitter.com/CrPXtvgmC6
— ANI (@ANI) February 25, 2025