Delhi Assembly First Session: दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। राजधानी में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह पहला सत्र होने वाला है। अपनी स्थापना के बाद से ही सत्ता में रही आम आदमी पार्टी पहली बार विपक्ष में बैठी। सीएम रेखा गुप्ता को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने सबसे पहले शपथ दिलाई। उनके बाद प्रवेश वर्मा और अन्य मंत्रियों ने शपथ ली। आप और बीजेपी के सभी विधायक शपथ ले चुके हैं।
शपथ के बाद स्पीकर पद को लेकर चुनाव हुआ। जिसमें बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष चुने गए हैं। बता दें कि इसको लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने स्पीकर के नाम के लिए उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। आप पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। सभी विधायकों ने मांग की कि वे जल्द से जल्द से दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये का ऐलान करें।
उधर भगत सिंह और आंबेडकर की फोटो हटाने पर विपक्ष ने विधानसभा में नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष 8वीं विधानसभा के पहले दिन गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव कर रहा है।
#WATCH | Delhi Chief Minister Rekha Gupta takes oath as a Member of the Legislative Assembly of Delhi
---विज्ञापन---(Source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/yEHUZOpADV
— ANI (@ANI) February 24, 2025
वहीं विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए सीएम रेखा गुप्ता मंत्रियों के साथ विधानसभा पहुंचीं थी। इस दौरान सभी ने साथ खड़े होकर विक्ट्री साइन दिखाया था। आप ने पूर्व सीएम आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। ऐसे में इस बार की विधानसभा में इतिहास में पहला संयोग है कि नेता सदन और प्रतिपक्ष दोनों महिला हैं।
विधानसभा सत्र के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। उन्हें एलजी ने पद की शपथ दिलाई। अब लवली इस पर तब तक रहेंगे जब तक विधानसभा में स्थायी स्पीकर नियुक्त नहीं होता।
#WATCH | BJP MLA Arvinder Singh Lovely takes oath as the Delhi Assembly Protem Speaker at Raj Niwas. The oath is being administered by LG VK Saxena
The first session of the Delhi Assembly is going to start from today. pic.twitter.com/cDDwkDrK3U
— ANI (@ANI) February 24, 2025
ये भी पढ़ेंः Mahila Samridhi Yojana पर CM Rekha Gupta का अपडेट, 2500 रुपये देने के वादे पर क्या बोलीं?
विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह हमारे लिए एक शुरुआत है। मैं आतिशी को नेता प्रतिपक्ष बनने बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है वे सकारात्मक एजेंडे के साथ काम करेंगे।
ये भी पढ़ेंः AAP विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला, नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं पूर्व CM आतिशी