---विज्ञापन---

‘रमेश बिधूड़ी के भतीजे कर रहे गुंडागर्दी…’, CM आतिशी ने EC को लिखा पत्र, की ये डिमांड

Delhi Assembly Elections 2025: कालकाजी सीट से आप कैंडिडेट सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को लेटर लिखा है। इस बार उन्होंने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 21, 2025 16:36
Share :
CM Atishi

Delhi Assembly Elections: कालकाजी सीट से आप कैंडिडेट CM आतिशी ने चुनाव आयोग का लेटर लिखा है। आतिशी ने आरोप लगाया है कि कालकाजी में बीजेपी कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी के भतीजे गुंडागर्दी कर रहे हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने मारपीट की है। बिधूड़ी के भतीजे ने AAP कार्यकर्ताओं से कहा कि तुम लोग घर बैठ जाओ, वरना हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर AAP और BJP में कड़ी टक्कर, जिस पार्टी का बना विधायक; उसकी आई सरकार

---विज्ञापन---

ये चुनाव उनका है। आतिशी ने आशंका जताई है कि वोटरों पर दबाव डाला जा रहा है। इसलिए कालकाजी में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाए। दिल्ली की कालकाजी सीट पर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है। इसके बाद से आतिशी और बिधूड़ी एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में अब आतिशी ने धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण

---विज्ञापन---

आतिशी ने दावा किया कि आप कार्यकर्ताओं की ओर से घटना का एक वीडियो भी बनाया गया है। आतिशी ने पत्र में लिखा है कि 20 जनवरी को गोविंदपुरी, कालकाजी की गली नंबर 1 में AAP वर्करों को धमकी दी गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप की कार्यकर्ता रेखा बस्सी, मणि ममता, संजय गुप्ता, सुनीता पांडे, आराधना, हरि शंकर गुप्ता और शेर सिंह समेत अन्य को धमकाया। ऋषभ विधूड़ी (रमेश बिधूड़ी के भतीजे) के साथ कुणाल भारद्वाज, मनीष के अलावा कई बीजेपी कार्यकर्ता थे। पीड़ितों के कॉलर भी पकड़े गए और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गईं।

पहले भी लिख चुकीं चिट्ठी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी इससे पहले भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख चुकी हैं। उन्होंने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और काटने को लेकर सवाल उठाए थे। आतिशी ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर वोटों को लेकर गड़बड़ी की जा रही है। गलत तरीके से वोट काटे जा रहे हैं। आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को इसके बाद भी एक पत्र लिखा था। इसमें फिर से वोटों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया था। आतिशी के अनुसार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हजारों वोट काटकर नए जोड़े गए। वोटर लिस्ट में 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10500 नए वोट जोड़ने और 6167 वोट काटने के आवेदन आए थे।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 21, 2025 04:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें