Delhi AQI Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर तेजी से खराब होने लगी है. सेंटर के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम (EWS) ने चेतावनी दी है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चला जाएगा. आज सुबह इंडिया गेट पर AQI लेवल 325 दर्ज किया गया, जो की बहुत खराब श्रेणी में आता है.
EWS की यह चेतावनी दिल्लीवासियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि दिल्ली की हवा में ठंड के साथ ही प्रदूषण का जहर घुल रहा है जो दिन-प्रतिदिन उनके लिए खतरनाक होता जा रहा है.
वहीं, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार लोधी रोड पर AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में 287 रिकॉर्ड किया गया. ट्रक पर लगे पानी के स्प्रिंकलर तैनात किए गए.
दिल्ली सरकार पर लगाए AAP नेता ने आरोप
प्रदूषण के खराब होते हालातों के बीच, AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें MCD के ट्रक आनंद विहार स्थित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन के बाहर पानी छिड़कते दिख रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार AQI रीडिंग में हेरफेर कर रही है.
वहीं, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदूषण कम करने के उपाय के तौर पर पूरे शहर में पानी का छिड़काव किया जाता है, और GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत भी इसकी सिफारिश की गई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा फिर बनी जहर, ITO का AQI 353, ये इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में हवा की गति धीमी रहेगी, जिससे प्रदूषण के कण हवा में बने रहेंगे. EWS के मुताबिक, रविवार को हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, जिनकी गति सुबह करीब 4 किमी/घंटा और दोपहर में करीब 8 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस महीने का सबसे कम तापमान था. IMD के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने सोमवार को हल्की बारिश और कोहरे का भी अनुमान लगाया है, जिससे प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि वे बाहर निकलने से बचें और प्रदूषण से बचाव के सभी उपाय करें, क्योंकि आने वाले दिनों में प्रदूषित हवा का कहर और बढ़ सकता है.










