---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में भीषण अग्निकांड में जिंदा जले 3 लोग, आनंद विहार में जानें कहां-कैसे हुआ हादसा?

Delhi Anand Vihar Slum Fire: दिल्ली में आज भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें जलकर 3 लोगों की मौत हो गई है। आग झुग्गी बस्ती में लगी और तीनों मृतकों के जले हुए शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आग लगने के कारण तलाशने शुरू कर दिए हैं।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 11, 2025 09:08
Delhi Anand Vihar Slum Fire
Delhi Anand Vihar Slum Fire

Delhi Anand Vihar Slum Fire Incident: दिल्ली के आनंद विहार में झुग्गी बस्ती में भीषण अग्निकांड हुआ है, जिसमें जिंदा जलने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा AGCR एन्क्लेव में गार्ग नर्सिंग होम, केंद्रीय विद्यालय, कड़कड़डूमा कोर्ट के पास के पास हुआ। देररात करीब सवा 2 बजे हुए हादसे में 3 पुरुषों की मौत हुई है, जिनकी जली हुई लाशें पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाईं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग बुझाई।  आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब 30 मिनट लगे, लेकिन आग कैसे लगी? पुलिस इसके कारण तलाशने में जुटी है।

यह भी पढ़ें:‘बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए’; Haribhau Bagade कौन? जिन्होंने एक बयान से गरमा दी सियासत

---विज्ञापन---

2 दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जग्गी कुमार उम्र 34 साल निवासी जिला औरैया उत्तर प्रदेश, श्याम सिंह उम्र 36 साल जिला औरैया उत्तर प्रदेश, जितेंद्र कुमार उम्र 35 साल जिला औरैया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उन्हें 2 बजकर 42 मिनट पर झुग्गी में आग लगने की खबर मिली थी। जानकारी मिलते ही 2 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। झुग्गी के अंदर गए तो 3 लोगों के शव मिले, जिन्हें कब्जे में लिया गया। प्राथमिक जांच में आग लगने के कारण पता नहीं चले, लेकिन गहन जांच करके हादसा होने के कारण तलाशे जाएंगे।

यह भी पढ़ें:BJP नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या…Gulfaam Yadav कौन? मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव

---विज्ञापन---

घायल ने बताई हादसे की आंखोंदेखी

मिली जानकारी के अनुसार, 4 मजदूर IGL कंपनी में काम करते थे और एक अस्थायी तंबू में रहते थे, जिसमें बीती रात आग लग गई। पुलिस को 2:42 बजे आग की सूचना मिली। दमकल वाहन ने मौके पर आकर तंबू में लगी आग पर काबू पाया। घायल मजदूर नितिन सिंह ने बताया कि आग लगने से धुंआ उठा और सामान जलने लगी। यह देखकर श्याम सिंह की आंख खुली तो उसने उसे भी जगाया। चारों ने तंबू से निकलने की कोशिश की, लेकिन ताला नहीं खुला। उसने किसी तरह तंबू से निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन अन्य 3 मजदूर आग में फंस गए और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:तिरंगा छीना, मारपीट, हंगामा, गाली गालौज…जानें सहारनपुर में लागों ने क्यों घेरी पुलिस चौकी?

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 11, 2025 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें