---विज्ञापन---

Delhi AQI: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार, आज सुबह का औसत AQI 294 दर्ज

Delhi AQI: दिल्ली में दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया। लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। दिवाली के दो दिन बाद हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Nov 2, 2024 09:27
Share :
delhi air quality 2 November

Delhi AQI: दिवाली के दो दिन बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 के साथ ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। शुक्रवार को दिवाली पर आतिशबाजी करने के बाद वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई थी, इस दौरान AQI 359 दर्ज किया गया था। शुक्रवार को दिल्ली प्रदूषण बोर्ड ने इस दिवाली पर प्रदूषण मानदंडों के उल्लंघन पर चिंता जताई थी।

हवा में सांस लेना मुश्किल

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में इस बार दिवाली पर पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषण हुआ है। गुरुवार को शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI ) 330 दर्ज किया गया, जबकि 2023 में यह 218 और 2022 में 312 दर्ज किया गया था। इस बार दिवाली की अगली सुबह लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। ये परेशानी आज भी बनी हुई है। आज सुबह ही एक शख्स ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि प्रदूषण के कारण बहुत सारी समस्याएं हैं, सांस लेना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मैं हाल ही में विदेश से आया हूं, जैसे ही दिल्ली पहुंचा, एक अलग तरह की गंध आ रही थी और यह अच्छा नहीं है।

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें: पटाखों ने घोला Delhi-NCR की हवा में जहर! सांस लेना भी दूभर, जानें कहां रहा कितना AQI

कहां पर कितना AQI?

अलीपुर में 295, आनंद विहार- 380, अशोक विहार- 325, बवाना -312, बुराड़ी क्रॉसिंग- 314, डीटीयू- 258, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज- 263, ड्वार्क्स सेक्टर-8- 308, आईजीआई एयरपोर्ट (T3)- 341, आईबीएचएएस, दिलशाद गार्डन- 268, जहांगीरपुरी- 301, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम- 284, लोधी रोड- 227, ध्यानचंद स्टेडियम- 378, मंदिर मार्ग- 302, मुंडका- 286, एनएसआईटी द्वारका- 294, नजफगढ़- 254, नरेला – 250, ओखला फेज-2- 310, पटपड़गंज- 314, आर.के.पुरम- 346,विवेक विहार- 323 और रोहिणी में 304 AQI दर्ज किया गया।

एनसीआर की बात करें तो नोएडा में आज AQI 314 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है। गुरुग्राम दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता 309 दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छठ पूजा पर रहेगी छुट्टी, CM आतिशी ने ट्वीट कर दी जानकारी

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Nov 02, 2024 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें