---विज्ञापन---

दिल्ली

‘ये दिल्ली है, संभल या मेरठ नहीं…’, मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़कों पर पढ़ेंगे नमाज, मुस्लिम नेता का बड़ा ऐलान

दिल्ली एआईएमआईएम अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि ये दिल्ली है, संभल और मेरठ नहीं। अगर मस्जिदों में जगह नहीं होगी तो नमाज सड़कों पर अदा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 29, 2025 09:49
Eid Namaz political controversy
Eid Namaz political controversy

ईद से पहले सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर सियासत गरमाई हुई है। अब दिल्ली एआईएमआईएम के अध्यक्ष डाॅ. शोएब जमई ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। शोएब जमई ने कहा कि यह दिल्ली है मेरठ और संभल नहीं। जहां सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ सकते। अगर मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़कों पर नमाज पढ़ी जाएगी। शोएब जमई ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी के कुछ नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए वह संभल या मेरठ नहीं दिल्ली में हैं।

ये भी पढ़ेंः हंसते-हंसते जल्लाद को ले गए ‘यमराज’, गाजीपुर में हुए हादसे का वीडियो वायरल

भाजपा नेता गलत बयान बाजी कर रहे 

शोएब जमई ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर ग़लत बयान बाजी कर रहे हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं, दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली। यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी। ईदगाहों और अपने घर के छत पर भी होगी। कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी किया जा सकता है। व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है।

वीडियो संदेश में शोएब जमई ने कहा कि दिल्ली बीजेपी बीजेपी नेताओं की आदत हो गई है कि वे मुस्लिमों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते हैं। सड़क पर नमाज नहीं होगी। मैं पूछना चाहता हूं कि सड़क पर नमाज क्यों नहीं होगी? दिल्ली की सीएम से अपील है कि वे अपने नेताओं को समझाएं मुस्लिमों के प्रति गलत बयानबाजी नहीं करें, यह देश संविधान से चलेगा।

ये भी पढ़ेंः ‘सड़क पर नमाज नहीं लेकिन कांवड़ यात्रा’, सपा सांसद ने प्रशासन के रवैये पर उठाया सवाल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 29, 2025 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें