Delhi 40 Schools Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह राजधानी के एक-दो नहीं बल्कि 40 स्कूलों में बम होने की खबर सामने आई। इससे पूरी राजधानी में अफरा-तफरी मच गई। दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। धमकी मिलने वाले सभी स्कूलों में तलाशी अभियान चल रहा है। पुलिस मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं बम रखने वाले शख्स ने स्कूलों से फिरौती की भी मांग की है।
ईमेल में क्या लिखा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली है। आज यानी सोमवार की सुबह दिल्ली के 40 स्कूलों को एक ईमेल आया। इसमें लिखा था कि मैं स्कूल के अंदर ढेर सारे बम छिपा रखे हैं। बम बेहद छोटे और काफी अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। ऐसी जगहों पर बम छिपे हैं कि जिसे तुम चाहकर भी नहीं ढूंढ सकते। इससे स्कूल की बिल्डिंग को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर बम फटा तो कई लोग जख्मी हो जाएंगे। अगर मुझे 30 हजार डॉलर यानी यानी 25,41,330 रुपये नहीं मिले, तो मैं सारे बमों को एक्टिवेट कर दूंगा।
यह भी पढ़ें- कोहरे की वजह से लेट हुई ट्रेन तो ‘खाना फ्री’! देखिए यात्रियों के लिए रेलवे की और क्या है सेवाएं?
More than 40 schools received bomb threats via e-mail, in Delhi, today. The mail reads – “I planted multiple bombs inside (school) buildings. The bombs are small and hidden very well. It will not cause much damage to the building, but many people will be injured when the bombs…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 9, 2024
एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस
बता दें कि दिल्ली के जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उनमें मदर मेरीज स्कूल और जीडी गोयंका जैसे बड़े स्कूलों के नाम भी शामिल हैं। बम की धमकी मिलते ही दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई। पुलिस ने सभी स्कूलों में बम की तलाश शुरू कर दी। वहीं स्कूली बच्चों को फौरन बसों से घर भेज दिया गया है। आज के लिए सारे स्कूल बंद हो गए हैं।
#WATCH | Delhi: Visuals from outside Mother Mary’s School in Mayur Vihar – one of the schools that received bomb threats, via e-mail
More than 40 schools received bomb threats via e-mail, in Delhi, today. pic.twitter.com/XrQHYhkP7x
— ANI (@ANI) December 9, 2024
#WATCH | Delhi | Vipin Malhotra, who is at GD Goenka Public School to take his ward back home, says, “We got a call from school management, half an hour after my ward reached school…” https://t.co/MBhXeyGAlO pic.twitter.com/vR5pZykirP
— ANI (@ANI) December 9, 2024
पेरेंट्स को किया गया फोन
जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता का ने बताया कि हम अपने बच्चे को घर ले जा रहे हैं। मेरा बच्चा स्कूल पहुंचा था तभी आधे घंटे बाद स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से हमें फोन आया था कि बच्चे को घर वापस ले जाइए।
दिल्ली में रोजमर्रा होने वाली फिरौती, हत्याओं, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल रही है।
दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली वालों को सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में फेल हो चुकी है… https://t.co/ntpJmTD4yE
— Atishi (@AtishiAAP) December 9, 2024
दिल्ली सीएम ने किया ट्वीट
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी स्कूलों को मिली धमकी पर बयान दिया है। एक्स प्लोटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली में फिरौती, हत्याओं और गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी बदहाल हालत पहले कभी नहीं रही। बीजेपी दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने में चूक गई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा