DDA Special Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखते हैं। इस योजना के तहत आवेदन 14 जनवरी से शुरू हो गए हैं, जो फरवरी तक जारी रहेंगे। DDA की स्कीम में फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी वर्गों के लिए निकाले गए हैं। पढ़िए इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी।
क्या DDA की स्कीम?
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा की है, जिसमें एक स्पेशल हाउसिंग स्कीम भी शामिल है। इस योजना के तहत पिछली योजनाओं में बिकने से रह गए 110 फ्लैटों की बिक्री की जाएगी। इन फ्लैटों की बिक्री ई-नीलामी प्रक्रिया से होगी। इस योजना में हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG), और लो इनकम ग्रुप (LIG) के लिए फ्लैट निकाले गए हैं।
ये भी पढ़ें: DDA Flats: सस्ते फ्लैट्स के लिए आज से शुरू हो रही बुकिंग, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
प्राधिकरण ने 6 जनवरी 2025 को इस योजना का ऐलान किया था। जिसके लिए आवेद प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू की गई है। जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं वह आज ही अप्लाई कर सकते हैं। फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन और ई-नीलामी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए, जिसकी आखिरी तारीख 4 फरवरी 2025 रखी गई है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए DDA की आधिकारिक साइट के अलावा DDA के ऑफिस जाकर भी जानकारी ले सकते है। रजिस्ट्रेशन फीस 2,500 रुपये जमा करनी होगी।
कितनी जमा करनी होगी रकम?
फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये रखी गई है। फ्लैट बुकिंग अमाउंट की बात करें तो, एलआईजी (1 बीएचके)- 4,00,000 रुपये, एमआईजी (2 बीएचके)- 10 लाख रुपये और एचआईजी (3 बीएचके)- 15 लाख रुपये रखा गया है। फ्लैटों की आवंटन प्रक्रिया ई-नीलामी के जरिए की जाएगी, जिसके लिए 11 फरवरी 2025 की तारीख तय की गई है।
आपको बता दें कि DDA की इस स्कीम के अलावा दो स्कीम और चल रही हैं, जिसमें कम कीमत पर फ्लैट दिए जा रहे हैं। उन दोनों स्कीम्स के लिए आवेदन बंद हो गए हैं। जिसमें अब बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: DDA Housing Scheme: 13 लाख वाले घर के लिए आज ही करें आवेदन, दिल्ली में 6810 फ्लैट बिकने को तैयार