---विज्ञापन---

Crime News: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में भिड़े वकीलों के दो गुट; हवाई फायरिंग का Video Viral

Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से फायरिंग की वारदात सामने आई है। इस बार में तीस हजारी कोर्ट का है। यहां वकीलों के दो गुटों में फायरिंग हो गई। गनीमत है कि फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 5, 2023 17:48
Share :
Crime News, Tis Hazari Court, Firing at Tis Hazari Court, firing video viral, Delhi News

Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से फायरिंग की वारदात सामने आई है। इस बार में तीस हजारी कोर्ट का है। यहां वकीलों के दो गुटों में फायरिंग हो गई। गनीमत है कि फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष ने घटना की निंदा की है। बताया गया है कि फायरिंग करने वाले वकील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

जमकर हुई हवाई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक ये घटना दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बुधवार दोपहर की है। दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि उन्होंने दोपहर में कोर्ट परिसर में फायरिंग की सूचना मिली थी। इस पर फोर्स मौके पर पहुंची। मामले की जांच में सामने आया है कि विवाद वकीलों के दो गुटों में था। हालांकि फायरिंग में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। तीज हजारी कोर्ट थाना सब्जी मंडी क्षेत्र के तहत आता है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देख कर प्रतीत होता है कि फायरिंग लाइसेंसी हथियारों से की गई है। कोर्ट परिसर में हथियार लेकर आने की भी जांच की जा रही है।

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष ने की निंदा

वहीं दूसरी ओर बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मेनन ने घटना की निंदा की है। कहा है कि मामले की विस्तृत जांच शुरू की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा है कि यह जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी थे या नहीं। मेनन ने कहा है कि भले ही हथियार लाइसेंसी हों, कोई भी वकील या अन्य उन्हें कोर्ट परिसर में या आसपास इस तरह इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

दिल्ली की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 05, 2023 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें