Pawan khera: दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो के एक विमान के सामने काफी देर तक हाई वोल्टेड ड्रामा हुआ। जानकारी के मुताबिक, रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने फ्लाइट में जाने से पहले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल को देखा जा सकता है। बता दें कि हाल ही में गौतम अडानी मुद्दे पर सरकार पर हमला करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा पर पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है।
जयराम रमेश बोले- तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है
पवन खेड़ा को रोके जाने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
पहले ED ने रायपुर में छापामारी की, अब @Pawankhera को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है।
मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। pic.twitter.com/fpb5ni5hfd
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 23, 2023
दिल्ली पुलिस का दावा- असम पुलिस से मिला है अनुरोध पत्र
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि पवन खेड़ा को उड़ान भरने से रोकने के लिए असम पुलिस से एक अनुरोध प्राप्त हुआ है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम सभी इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 204 से रायपुर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक मेरे सहयोगी पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारने के लिए कहा गया। ये कैसी मनमानी है? क्या कोई कानून का राज है? यह किस आधार पर और किसके आदेश पर किया जा रहा है?
#UPDATE | CISF personnel deployed to handle the situation as per rules. Airport Police including DCP present at the spot to legally arrest Pawan Khera at the request of Assam Police. Assam Police officials also present at the airport. No impact on the movement of flights: Sources https://t.co/qvT0F1Rei3
— ANI (@ANI) February 23, 2023
कांग्रेस बोली- ये तानाशाही रवैया है
कांग्रेस ने ट्वीट किया, “यह तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ईडी की छापेमारी कराई और अब वह इस तरह की हरकत पर उतर आया है।” कांग्रेस नेता पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर के लिए निकले थे। बता दें कि ईडी ने सोमवार को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में कम से कम आठ कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों से जुड़े परिसरों पर छापा मारा था।
आज इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे।
सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता @Pawankhera जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया।
ये तानाशाही रवैया है।
तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया। pic.twitter.com/WJTkivIHWa
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
सुप्रिया श्रीनेत ने बताई पूरी घटना
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम सभी रायपुर के लिए उड़ान भर रहे थे। जब हम पूरी तरह तैयार थे, तो पवन खेड़ा को विमान से उतरने के लिए कहा गया। उन्हें बताया गया कि उनके सामान के साथ गड़बड़ हो गई थी, लेकिन उनके पास कोई सामान नहीं था। नीचे उतरने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें विमान से उतार दिया गया है और सीआईएसएफ की ओर से उन्हें नोटिस दिया जाएगा।
दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। ऐसी कौनसी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया? पहले रायपुर में ED के छापे एवं अब ऐसा कृत्य BJP की बौखलाहट दिखाता है। यह निंदनीय है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 23, 2023
श्रीनेत ने कहा कि जब तक पवन खेड़ा समेत हम सभी के साथ फ्लाइट टेकऑफ नहीं होती है, हम टरमैक पर ही रहेंगे। हम इस तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। फिलहाल, कांग्रेस नेता टरमैक पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा क्या बोले?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मुझे बताया गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। जब मैं विमान से नीचे आया तो मुझसे कहा गया कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें