Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अब कुछ ही समय बाकी है। चुनाव आयोग जनवरी में कभी भी चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। इस बीच आप, कांग्रेस और बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्रति माह 400 यूनिट फ्री बिजली देगी।
इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस डिस्काॅम के बढ़े हुए बिजली बिलों के जरिए उपभोक्ताओं को लूटने से रोकने के लिए सख्त जांच और संतुलन लागू करेगी। बता दें कि केजरीवाल सरकार अभी दिल्ली में 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है। किराड़ी विधानसभा में दिल्ली न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद प्रत्येक राज्य में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किये।
केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फ्री योजनाओं को लागू करने में अपनी विफलता के लिए केवल बहाना बनाते हैं और अक्षमता के लिए उपराज्यपाल और अन्य लोगों को दोषी ठहराते हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली को परिस और लंदन बनाने का वादा किया था। उन्होंने 2022 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में वादा किया था कि उनकी पार्टी चुनावी सत्ता में आते ही राजधानी दिल्ली में कूड़े के टीलों को साफ कर देगी।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत के बावजूद शिंदे को क्यों दे रही भाव, जानें 4 बड़े कारण
बता दें कि दिल्ली विधाानसभा चुनाव को लेकर आप पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है। पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेंस से पाला बदलकर आने वाले नेताओं को पार्टी जाॅइन करा रहे हैं, ताकि पार्टी को चुनाव से पहले मजबूत बनाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः भूकंप के झटकों से दहशत फैली; इमारतें हिलीं और सड़कों में दरार, नॉर्थ फिलीपींस में आया Earthquake