CM Arvind Kejriwal On ED Raid, नई दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान घर पर मंगलवार को ईडी रेड हुई। जिसको लेकर बुधवार सुबह विधायक अमानतुल्लाह खान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल और विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की। जिसमें सीएम केजरीवाल ने ‘आप’ नेताओं के घर की जा रही ईडी रेड को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
फर्जी केसों में फंसाकर में जेल भेजा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी को कुचलकर खत्म कर दिया जाए। अमानतुल्लाह खान के यहां ईडी की रेड भी ‘आप’ को खत्म करने की मुहिम का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज तक इन्होंने हमारी खूब जांच कराई, खूब रेड कराई, कई MLA और मंत्रियों को फर्ज़ी केसों फंसाकर में जेल भेजा, लेकिन एक नए पैसे की भी गड़बड़ नहीं मिली। सब एक-एक करके छूट गए। एक-एक करके सारे केस कोर्ट में बंद हो गए।
शुंगलू कमेटी का गठन
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि मंगलवार को विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर ईडी की रेड हुई। यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड कराई है। जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है, प्रधानमंत्री मोदी जी की पूरी कोशिश यही रही है कि किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी को कुचल दिया जाए, खत्म कर दिया जाए। 2015 में दिल्ली में हमारी सरकार बनी और 2016 में प्रधानमंत्री जी ने हमारे खिलाफ शुंगलू कमेटी बैठाई। शुंगलू कमेटी हमारी सरकार द्वारा किए गए सभी कार्यों की फाइल मंगाई, जो तकरीबन 400 फाइलें थीं। बड़े-बड़े अफसरों ने सारी फाइलों की जांच की और एक पैसे का भी घोटाला नहीं निकला।
यह भी पढ़ें: SYL विवाद: पंजाब CM बोले- आइना देखें, फिर बोलें, मगरमच्छ के आंसू बहाने से पहले पुरखों की गद्दारी याद करें
आप विधायकों पर 170 से ज्यादा केस दर्ज
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अभी तक आम आदमी पार्टी के विधायकों पर 170 से ज्यादा केस कर चुके हैं। इसमें से 140 से अधिक केस में कोर्ट का फैसला आ चुका है और सारे निर्णय मोदी जी के खिलाफ हैं। कोर्ट के सारे निर्णय आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए हैं कि विधायकों पर झूठा केस किया गया, झूठी एफआईआर और गलत गिरफ्तारी की गई। अब पिछले दो साल से मोदी जी ने हमारे मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार करना चालू किया है। इन्होंने सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया। मंगलवार को विधायक अमानतुल्लाह के यहां ईडी की रेड कराई।
सारे केस झूठे निकले
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि ये मामले कोर्ट में हैं। इसलिए इस पर ज्यादा नहीं बोलूंगा। पिछले सप्ताह मनीष सिसोदिया के केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिस तरह से जज बार-बार ईडी से एक ही सवाल पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो। इन लोगों के पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था। इसका मतलब साफ है कि सारे केस केवल झूठे किए जा रहे हैं। मंगलवार को अमानतुल्लाह खान के यहां हुई रेडी भी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की मोदी जी की छेड़ी गई मुहिम का एक हिस्सा है। आज तक एक रुपए की हेराफेरी नहीं निकली। ये बोले कि केजरीवाल ने बस घोटाला कर दिया, सड़कों में घोटाला कर दिया, बिजली और पानी का घोटाला कर दिया। मोदी जी ने हमारी इतनी जांच करा ली। मैं पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि कहीं एक रुपए का भी घोटाला मिला हो तो बताएं। अगर कहीं घोटाला मिला होता, तो मोदी जी हमें छोड़ नहीं देते। लेकिन उनको कहीं कोई घोटाला नहीं मिला।
यहां क्यों नहीं हुई ईडी-सीबीआई की रेड
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर चल रही सारी जांच फर्जी हैं। मोदी जी का मकसद भ्रष्टाचार खत्म करना नहीं है। मोदी जी ने दूसरी पार्टियों के सारे भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर ली है। अभी हाल ही में हमने महाराष्ट्र में इसका उदाहरण देखा है। दो दिन पहले मोदी जी चिल्ला-चिल्ला कर जिन नेताओं के लिए कहा कि इन्होंने 70 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया, उन सारे भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया और उन पर लगे सारे केस खत्म कर दिए। जबकि ये लोग मोदी जी की नजर में भ्रष्टाचारी थे। गुजरात के अंदर मोरबी ब्रिज गिर गया और कई लोगों की मौत हो गई। वहां ईडी-सीबीआई की कोई रेड नहीं हुई।