CM Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली। एक लाख रुपये के मुचलके पर केजरीवाल को बेल मिली है। वे शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। इस मामले में सीएम केजरीवाल को दूसरी बार जमानत मिली है। इससे पहले वे लोकसभा चुनाव के दौरान जेल से बाहर आए थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने इस मामले में उन्हें आरोपी बनाया है। अदालत ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मुख्यमंत्री के वकील ने अदालत के सामने कहा कि जांच एजेंसी के पास केजरीवाल को दोषी ठहराने का कोई सबूत नहीं है। कोर्ट ने दो पक्षों की दलील सुनने के बाद दिल्ली के सीएम को जमानत दे दी।
यह भी पढ़ें : ‘केजरीवाल अपनी कुर्सी संभालें, योगी की चेयर सलामत है’, यूपी के मंत्री का बड़ा हमला
#WATCH | After Rouse Avenue court granted bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, AAP MP Sanjay Singh says, ” …Arvind Kejriwal coming out of jail at such a time is going to strengthen democracy. This is good news for the people of Delhi…ED’s statements till now were based on… pic.twitter.com/nGosyjxNlF
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 20, 2024
Delhi excise policy case | Rouse Avenue court allows the bail application of CM Arvind Kejriwal and grants bail to him on a bail bond of Rs 1 lakh
(File photo) pic.twitter.com/kAsqVTYVtu
— ANI (@ANI) June 20, 2024
आप कार्यकर्ताओं ने फोड़े फटाखे
आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान मई में दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत दी थी। जमानत की समय सीमा खत्म होने के बाद उन्होंने 2 जून को तिहाड़ जेल प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया था। दिल्ली अदालत द्वारा जमानत मिलने के बाद अब वे शुक्रवार को एक बार फिर जेल से बाहर आएंगे। सीएम केजरीवाल को बेल मिलने से आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आप कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े जा रहे हैं।
अदालत पर भरोसा है ..केज़रीवाल जी को जमानत ..सत्य की जीत ..
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 20, 2024
#WATCH | Firecrackers being burst by AAP workers outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal in Delhi.
Delhi’s Rouse Avenue Court today granted bail to CM Kejriwal on a bond of Rs 1 lakh in the excise policy case. pic.twitter.com/ROOq0FVP4K
— ANI (@ANI) June 20, 2024
यह भी पढ़ें : ‘देश को बचाने के लिए जा रहा हूं जेल’, सरेंडर से पहले अरविंद केजरीवाल का संदेश
केजरीवाल को जमानत… सत्य की जीत : सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक्स पर पोस्ट पर कहा कि अदालत पर भरोसा है। केजरीवाल को जमानत मिली और सत्य की जीत हुई। वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का ऐसे समय में जेल से बाहर आना लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है। यह दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ईडी के अब तक के बयान झूठ पर आधारित थे। यह केजरीवाल को फंसाने के लिए बनाया गया एक बेबुनियाद फर्जी मामला है।