CBI Action On Delhi Transport Department Officers : दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार जाते ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पहला बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के 6 अफसरों को गिरफ्तार किया। इन अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने और भ्रष्टाचार करने की शिकायतें मिली हैं।
सीबीआई को दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी की शिकायत मिली थी। केंद्रीय एजेंसी ने शिकायतों की जांच की तो मामला सही निकला। इसके बाद सीबीआई ने एक्शन लेते हुए इस विभाग के 6 अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। अब जांच एजेंसी कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए गिरफ्तार अधिकारियों की रिमांड मांग सकती है।
यह भी पढे़ं : ‘मैं कहीं भागा नहीं’, अमानतुल्लाह खान ने बताया- कहां हैं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र
भ्रष्टाचार के मामले में अफसर गिरफ्तार
दिल्ली से लेकर गुरुग्राम सीमा क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई। प्रथमिक जांच पड़ताल में ही कई स्तरों पर करप्शन के संकेत मिले थे। फिर सीबीआई की टीम सक्रिय हुई और दिल्ली ट्रांसपोर्ट के रिश्वतखोर अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढे़ं : खुशखबरी! दिल्ली की महिलाओं को इस महीने से मिलेंगे 2500 रुपये, जानिए कौन होगा लाभार्थी?
आप की सरकार जाते ही पहला एक्शन
आपको बता दें कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की और आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई। चुनाव नतीजे के दिन ही सचिवालय सील करने के आदेश दिए गए थे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि आप सरकार के भ्रष्टाचारों की जांच होगी।