दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना को औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर हुए हैं।
इस अवसर पर दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “अब दिल्ली के लोग सुकून से जीवन जी सकेंगे। जब केंद्र और राज्य सरकारें एक दिशा में काम नहीं करतीं, तो जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से इस योजना को लागू नहीं किया, जिससे जनता परेशान रही। आज इस योजना के माध्यम से दिल्ली के लोग आसानी से इलाज करवा सकेंगे।”
पहले चरण में 2 लाख 35 हजार लोगों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा अब दिल्ली की जनता को मिलेगा। पहले चरण में 2 लाख 35 हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लोग अब निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे।
Live, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (SHA), GNCTD के बीच आयुष्मान भारत योजना के संदर्भ में MoU हस्ताक्षर कार्यक्रम https://t.co/UWBzhj5zrK
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) April 5, 2025
कितने लोगों को मिलेगा लाभ?
रेखा गुप्ता ने बताया, “केंद्र सरकार की ओर से 6.54 लाख परिवारों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया गया है।” हालांकि, दिल्ली में कुल परिवारों की संख्या 34 लाख से अधिक है और 2011 के बाद किसी भी आधिकारिक सर्वेक्षण में परिवारों का आंकड़ा नहीं आया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
ये कार्ड धारक हो सकते हैं पात्र
अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (एएवाई)
परिवार की संख्या: 66,281
लाभार्थी : 2,72,248
प्राथमिकता प्राप्त घरेलू (सब्सिडी प्राप्त) राशन कार्ड
परिवार की संख्या: 1,68,114
लाभार्थी : 7,63,904