---विज्ञापन---

दिल्ली

आयुष्मान योजना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच Mou साइन, जानें किन लोगों को मिलेगा लाभ 

दिल्ली में 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्र को धन्यवाद दिया, वहीं जेपी नड्डा ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और नए MoU की घोषणा की।

Author Reported By : Pallavi Jha Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 5, 2025 19:25

दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना को औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इसके तहत दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर हुए हैं।

इस अवसर पर दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, समेत कई केंद्रीय और राज्य मंत्री उपस्थित थे।

---विज्ञापन---

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “अब दिल्ली के लोग सुकून से जीवन जी सकेंगे। जब केंद्र और राज्य सरकारें एक दिशा में काम नहीं करतीं, तो जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। पिछली सरकार ने राजनीतिक कारणों से इस योजना को लागू नहीं किया, जिससे जनता परेशान रही। आज इस योजना के माध्यम से दिल्ली के लोग आसानी से इलाज करवा सकेंगे।”

पहले चरण में 2 लाख 35 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा अब दिल्ली की जनता को मिलेगा। पहले चरण में 2 लाख 35 हजार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लोग अब निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा सकेंगे।

---विज्ञापन---

कितने लोगों को मिलेगा लाभ?

रेखा गुप्ता ने बताया, “केंद्र सरकार की ओर से 6.54 लाख परिवारों को इस योजना के अंतर्गत कवर किया गया है।” हालांकि, दिल्ली में कुल परिवारों की संख्या 34 लाख से अधिक है और 2011 के बाद किसी भी आधिकारिक सर्वेक्षण में परिवारों का आंकड़ा नहीं आया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लागू करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

ये कार्ड धारक हो सकते हैं पात्र
अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड (एएवाई)
परिवार की संख्या: 66,281
लाभार्थी : 2,72,248

प्राथमिकता प्राप्त घरेलू (सब्सिडी प्राप्त) राशन कार्ड
परिवार की संख्या: 1,68,114
लाभार्थी : 7,63,904

 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

Reported By

Pallavi Jha

First published on: Apr 05, 2025 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें