Delhi Assembly Elections 2025 : राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आएंगे। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली दंगों के आरोपियों पर ‘मेहरबान’ नजर आ रही है। एआईएमआईएम ने जेल में बंद दिल्ली दंगों के एक और आरोपी को टिकट दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। एआईएमआईएम ने दिल्ली की ओखला सीट से शफाउर रहमान खान को चुनावी मैदान में उतारा है। शफाउर रहमान खान ने दिल्ली दंगों में अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में वे इस वक्त तिहाड़ जेल में कैद हैं और उनके खिलाफ UAPA के तहत मुकदमा चल रहा है। वे जामिया एलुमनाई के पूर्व अध्यक्ष थे। शफाउर रहमान खान जेल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘केंद्र सरकार ने फिर मेरा सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल फेंका’, सीएम आतिशी का बड़ा आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए AIMIM ने ओखला विधानसभा-54 सीट से शफाउर रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है।
---विज्ञापन---ओखला विधानसभा के तमाम मतदाताओं से अपील है कि 5 फरवरी के दिन पतंग के निशान पर बटन दबाकर शफाउर रहमान खान को भारी से भारी मतों से कामयाब बनाएं।#AIMIM #DelhiElection2025… pic.twitter.com/H8qCf4RkDZ
— AIMIM (@aimim_national) January 7, 2025
अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ओवैसी ने उतारा उम्मीदवार
ओवैसी ने शिफा उर रहमान को ओखला से टिकट देकर आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ दी हैं। AIMIM ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दिल्ली चुनाव 2025 के लिए पार्टी ने ओखला विधानसभा-54 सीट से शफाउर रहमान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। ओखला विधानसभा के तमाम मतदाताओं से अपील है कि 5 फरवरी के दिन पतंग के निशान पर बटन दबाकर शफाउर रहमान खान को भारी से भारी मतों से कामयाब बनाएं।
यह भी पढ़ें : Delhi में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को मतगणना; मुख्य चुनाव आयुक्त ने जारी किया शेड्यूल
मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे ताहिर हुसैन
इससे पहले एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट से दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया। इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन ने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है। वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद क्षेत्र से AIMIM के प्रत्याशी होंगे।