Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। 29 अप्रैल को उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से जेल में मुलाकात रद्द कर दी गई है। बता दें जेल नियम के मुताबिक एक बार में दो लोग बंदी से जेल में मुलाकात कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को आप नेता आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मिलने जेल जाना है।
FULL SPEECH @KejriwalSunita In West Delhi at AAP Roadshow for @mahabalmishra
---विज्ञापन---Jail Ka Jawab Vote Se!!
Says :- BJP has arrested @ArvindKejriwal because he works for Delhi
---विज्ञापन---They have kept him Jail but Delhi will give a befitting reply to Modi and BJP pic.twitter.com/ypqy80srAL
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) April 28, 2024
तिहाड़ जेल ने क्यों रद्द की मिलने की अनुमति?
30 अप्रैल को दिल्ली CM केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान को जेल में मुलाकात करनी है। बताया जा रहा है यही वजह है कि सुनीता केजरीवाल को केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी गई। तिहाड़ प्रशासन का कहना है कि 29 और 30 अप्रैल ये दोनों मुलाकात होने के बाद सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत दी जाएगी। बता दें भगवंत मान दूसरी बार CM केजरीवाल से मिलेंगे, बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेता लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा करेंगे।
सुनीता केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
आज सुनीता केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा के समर्थन में एक रोड शो किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि आपके सीएम (अरविंद केजरीवाल) को बीजेपी की सरकार ने एक महीने से जेल में डाल रखा है। जबकि अभी तक किसी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना है।
सीएम को प्रचार करने से रोका
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीसाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि सीएम का शुगर लेवल बढ़ा हुआ है, बावजूद इसके जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन नहीं दे रहा है। जबकि वह पिछले 10 साल से इंसुलिन पर हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे में किए कौन से बड़े खुलासे? क्या पर्दे के पीछे BJP?