Anjan Das Murder Case: दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अंजन दास मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) अमित गोयल ने बताया कि मां-बेटे ने 30 मई को मृतक अंजन को शराब पिलाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दी। फिर उन्होंने उसका गला काट दिया और शरीर को एक दिन के लिए घर में छोड़ दिया ताकि खून पूरी तरह से निकल जाए। फिर शव के 10 टुकड़े किए, अब तक 6 टुकड़े बरामद कर लिए गए हैं।
अमित गोयल ने बताया कि 5 जून को पूर्वी जिले के रामलीला मैदान में शरीर के कुछ हिस्से बरामद हुए थे। फिर अगले 3 दिनों के लिए दो पैर, दो जांघ, एक खोपड़ी और एक बांह बरामद की गई और फिर मामला दर्ज किया गया था।
Delhi | On June 5 some body parts were recovered in Ramlila maidan, East district. Then for next 3 days two legs, two thighs, a skull & a forearm were recovered and then the case was filed: Amit Goel, DCP Crime, Delhi Police pic.twitter.com/2VJwxDeiGg
— ANI (@ANI) November 28, 2022
---विज्ञापन---
उन्होंने बताया कि आरोपी महिला पूनम ने पति कल्लू के 2016 में गुजर जाने के बाद 2017 में अंजन दास से शादी की थी। कल्लू दीपक के पिता थे। मृतक अंजन की शादी भी बिहार में हुई थी और वहां उसके 8 बच्चे भी थे। वह कमाता नहीं था और अक्सर लड़ाई करता था।
सौतेले बेटे-बेटी के प्रति रखता था गलत इरादा
स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव ने बताया कि दीपक की शादी के बाद अंजन के परिवार की स्थिति और खराब हो गई। मृतक का अपनी पत्नी और दीपक की एक बहन के प्रति गलत इरादा था। वे इस बात से भी चिंतित थे कि अंजन उनकी सारी कमाई ले लेता था लेकिन खुद नहीं कमा रहा था।
Situation in Anjan's family worsened after Deepak got married & deceased use to have ill intentions towards his wife & one of Deepak's sisters who used to live with them. They were also concerned Anjan used to take all their earnings but wasn't earning himself:Special CP Crime pic.twitter.com/Zpm8O5yoqw
— ANI (@ANI) November 28, 2022
रविंदर यादव ने बताया कि अंजन दास की पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने उसके शवों के टुकड़ों को रामलीला मैदान के पीछे और न्यू अशोक नगर नाले जैसे सुनसान इलाकों में फेंक दिया थी, जबकि खोपड़ी भी जमीन में दफना दी थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी मां-बेटे
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामले में हत्या के मामले में आरोपी महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर शख्स के शव को टुकड़ों में बांट दिया और उसे फ्रिज में रख दिया। इसके बाद शव के एक-एक टुकड़ें को पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में ठिकाने लगा दिया।
दिल्ली पुलिस को शहर के पूर्वी हिस्से में इसी तरह के अपराध की ओर इशारा करते हुए कुछ सुराग मिले हैं। शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जून में पांडव नगर में शव के कुछ टुकड़े मिले थे, लेकिन सड़ी-गली अवस्था के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
दिल्ली : पांडव नगर में पति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके बेटे को गिरफ़्तार किया गया
◆ आरोपियों ने शव के कई टुकड़े कर रेफ्रिजरेटर में रखा और पास के मैदान में फेंक दिया
(ANI) pic.twitter.com/vWp6Qsi0yQ
— News24 (@news24tvchannel) November 28, 2022
श्रद्धा वाकर हत्याकांड के सामने आने के बाद जांच पड़ताल की गई कि जून में मिले शव का किसी तरह का श्रद्धा मर्डर केस से संबंध तो नहीं है। जांच में पता चला कि जून में मिला शव पांडव नगर निवासी अंजन दास का है। पुलिस ने कहा कि आरोपी पूनम और उसके बेटे दीपक ने अवैध संबंध को लेकर जून में अंजन दास की हत्या कर दी थी।
पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की चौंकाने वाली फुटेज में दीपक देर रात हाथ में बैग लिए टहलता दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि यह शरीर के टुकड़े फेंकने के दौरान का फुटेज है। दीपक के पीछे उसकी मां पूनम भी फुटेज में नजर आ रही है।