---विज्ञापन---

अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, अदालत ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Amanatullah Khan Bail Plea Hearing : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आप विधायक अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, लेकिन उन्हें पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश दिया है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Feb 13, 2025 14:04
Share :
Amanatullah Khan
Amanatullah Khan

Amanatullah Khan Bail Plea Hearing : आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। आइए जानते हैं कि आप विधायक के वकील ने कोर्ट में क्या दलीलें दी?

अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत

---विज्ञापन---

दिल्ली की अदालत से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत मिली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। अदालत ने अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण प्रदान किया है। साथ ही कोर्ट ने आप विधायक को जांच में शामिल होने का आदेश दिया और पुलिस को सीसीटीवी निगरानी में पूछताछ करने को कहा है।

अमानतुल्लाह खान के वकील ने गुरुवार को अदालत में कहा कि अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने के बाद जामिया नगर थाने की पुलिस ने उन्हें आज शाम 5 बजे बुलाया है। पुलिस का आरोप है कि एक आरोपी को अमानतुल्लाह खान ने पुलिस से छुड़ाकर भगा दिया। जिस आरोपी को छुड़वाकर भगाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है, वो शख्स जमानत पर है। उसे कोर्ट से भगोड़ा घोषित नहीं किया गया, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि भगोड़े को पकड़ने गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘मैं कहीं भागा नहीं’, अमानतुल्लाह खान ने बताया- कहां हैं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

अदालत ने नोटिस जारी कर दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे अमानतुल्लाह खान की कोई अप्लीकेशन अभी रिसीव नहीं हुई है। अमानतुल्लाह के वकील ने कहा कि जिस शख्स की गिरफ्तारी की बात पुलिस कर रही है, वो जमानत पर है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह की अग्रिम जमानत की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा।

यह भी पढ़ें : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान का फोन बंद, दिल्ली पुलिस ने 11 संगीन धाराओं में दर्ज किया केस

शावेज खान के मामले में सही जानकारी दे दिल्ली पुलिस : कोर्ट

अदालत ने जांच अधिकारी से कहा कि शावेज खान के मामले में कोर्ट को सही जानकारी उपलब्ध कराएं। ये शावेज खान वहीं है, जिसे भगाने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 13, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें