---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के MAIDS में एडवांस AI डिवाइस ‘ScanOair’ का शुभारंभ, स्मार्ट होगी हेल्थ सर्विस

Delhi MAIDS Launch AI Device 'ScanOair': दिल्ली के मौलाना आजाद डेंटल साइंसेज संस्थान (MAIDS) परिसर में आज AI-बेस्ड डिवाइस ‘ScanOair’ का शुभारंभ किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने MAIDS में इसकी शुरुआत की है। पढ़ें नई दिल्ली से पल्लवी झा की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 16, 2025 20:08
Delhi MAIDS Launches AI Device 'ScanOair'

Delhi MAIDS Launches AI Device ‘ScanOair’: Delhi में अब हेल्थ सेफ्टी और भी स्मार्ट हो गई है। दरअसल, मौलाना आजाद डेंटल साइंसेज संस्थान (MAIDS) परिसर में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को एक नई AI-बेस्ड डिवाइस ‘ScanOair’ का शुभारंभ किया है। यह डिवाइस एक कॉन्टैक्टलेस और ऑल-इन-वन हेल्थ स्क्रीनिंग सिस्टम है। इस डिवाइज को मरीजों, स्टाफ और विजिटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशली डिजाइन किया गया है।

ScanOair की खास बातें

AI-powered थर्मल स्क्रिनिंग: बिना छुए शरीर का तापमान मापता है, जिससे संभावित लक्षणों वाले लोगों की पहले ही पहचान हो जाती है।

---विज्ञापन---

फेस रिकग्निशन और मास्क डिटेक्शन: किसी व्यक्ति ने मास्क पहना है या नहीं, इसका तुरंत पता चल जाता है। साथ ही दोबारा आने वाले मरीजों और कर्मचारियों की पहचान भी खुद कर लेता है।

रियल टाइम डेटा एनालिटिक्स: हर दिन की भीड़, तापमान रिकॉर्ड और सेफ्टी प्रोटोकॉल का पूरा डाटा स्टोर रखता है। इससे अस्पताल प्रशासन को रिपोर्टिंग में मदद मिलती है।

---विज्ञापन---

क्राउड मैनेजमेंट: अस्पताल में कितने लोग अंदर आए या बाहर गए, इसकी लाइव ट्रैकिंग होती है। जिसके जरिए सोशल डिस्टेंसिंग और लाइन कंट्रोल में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: ‘देखता हूं किसी और से कैसे शादी करती हो…’ चाकू लेकर पूर्व मंगेतर के ऑफिस में घुसा शख्स

कॉन्टैक्टलेस एंट्री लॉगिंग: रजिस्ट्रेशन की झंझट नहीं होती, क्योंकि इसके जरिए स्मार्ट स्कैन से ऑटोमैटिक एंट्री हो जाती है।

इंटीग्रेशन और अलर्ट: हाई टेम्परेचर या मास्क न पहनने पर सिक्योरिटी को अलर्ट भेज सकता है।

इस डिवाइस को IDBI बैंक के CSR सहयोग से MAIDS में लगाया गया है। यह पहल दिखाती है कि कैसे पब्लिक हेल्थ को अब स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जा रहा है।

First published on: Jul 16, 2025 08:08 PM

संबंधित खबरें