DUSU Joint Secretary Deepika Jha: दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीआर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बीते दिनों प्रोफेसर को थप्पड़ मारने के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) की जॉइंट सेक्रेट्री और एबीवीपी नेता पर कार्रवाई की गई है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से अब जॉइंट सेक्रेट्री दीपिका झा को दो महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंशन के दौरान दीपिका झा को किसी भी DU कैंपस में छात्र नेता के तौर पर प्रवेश नहीं मिलेगा. हालांकि, उन्हें अपनी क्लास अटेंड करने अनुमति होगी.
प्रिंसिपल ऑफिस में हुई थी झड़प
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोफेसर संग विवाद की घटना प्रिंसिपल के ऑफिस में उस समय हुई जब कॉलेज की अनुशासन समिति की बैठक चल रही थी. बहस के दौरान माहौल गरमा गया और आरोप है कि गुस्से में दीपिका झा ने समिति संयोजक प्रोफेसर सुजीत कुमार के साथ हाथापाई की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: लाल किला विस्फोट मामले में NIA ने दानिश को किया गिरफ्तार, आतंकी मॉड्यूल को तकनीकी सहायता देने का आरोप
छह सदस्यीय समिति ने की मामले की जांच
इस घटना की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छह सदस्यीय समिति बनाई थी, जिसमें जॉइंट प्रॉक्टर और कई कॉलेज प्रिंसिपल शामिल थे. समिति ने अपनी रिपोर्ट में दीपिका के खिलाफ तीन महीने के निलंबन की सिफारिश की थी. लेकिन प्रशासन ने फिलहाल दो महीने का निलंबन तय करते हुए आगे की कार्रवाई उनके रवैये और व्यवहार पर निर्भर रखने का फैसला किया.
प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा
घटना के बाद प्रोफेसर सुजीत कुमार ने अनुशासन समिति से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स फ्रंट और डेमोक्रेटिक टीचर्स एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीर अनुशासनहीनता करार दिया. शिक्षकों का कहना है कि यह घटना न केवल कॉलेज की मर्यादा के खिलाफ है बल्कि प्रोफेसर की गरिमा पर भी हमला है.










