---विज्ञापन---

सिम खरीदने के लिए आधार अनिवार्य नहीं, UIDAI से जुड़ी 5 जानकारियां, जो बड़े काम आएंगी

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। कई सरकारी संस्थानों में, चीजें खरीदने में, रजिस्ट्रेशन कराने में या ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधार अनिवार्य है। हम आपको बताने जा रहे हैं, आधार कार्ड से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां, जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे, लेकिन इनका ज्ञान होना बहुत […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 6, 2023 12:23
Share :
Aadhar Card
Aadhar Card

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है। कई सरकारी संस्थानों में, चीजें खरीदने में, रजिस्ट्रेशन कराने में या ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधार अनिवार्य है। हम आपको बताने जा रहे हैं, आधार कार्ड से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां, जिनके बारे में आप जानते नहीं होंगे, लेकिन इनका ज्ञान होना बहुत जरूरी है और यह जानकारियां बड़े काम आएंगी।

सिम के लिए आधार वैकल्पिक दस्तावेज

देश में मोबाइल सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड चाहिए। एक आधार कार्ड से अब 9 सिम खरीदे जा सकते हैं। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक आधार से मोबाइल सिम खरीदने की लिमिट तय कर दी है। दूसरी ओर, आधार के बिना भी सिम खरीदा जा सकता है। इसका मतलब यह है कि सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड एकमात्र डॉक्यूमेंट नहीं है, बल्कि इसकी जगह पासपोर्ट, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

Janmashtami 2023: अपने शहर के हिसाब से जानिए जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और सबकुछ

निजी कंपनियां जबरन नहीं मांग सकती आधार

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक्ट के तहत केवल सरकारी संस्थानों में आधार कार्ड देना या दिखाना अनिवार्य है। प्राइवेट कंपनियां या संस्थान आधार देने या दिखाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती हैं। पहले निजी कंपनियों या संस्थानों में आधार दिखाना अनिवार्य था, लेकिन 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला देकर इस प्रावधान को खारिज कर दिया।

---विज्ञापन---

3 जगहों पर दूसरे डॉक्यूमेंट भी चलेंगे

बैंक अकाउंट, नए मोबाइल सिम, स्कूल एडमिशन के लिए आधार कार्ड नहीं मांगा जा सकता। CBSE-UGC और नीट एग्जाम के लिए आधार कार्ड की जगह दूसरे डॉक्यूमेंट दिए जा सकते हैं। बर्थ और डेथ रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड देना जरूरी नहीं। इन सभी जगहों पर आधार कार्ड विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Income Tax Refund: करदाताओं के लिए बड़ी खबर, आयकर विभाग बोला- इन बैंक खातों में नहीं आएगा रिफंड

6 जगहों पर आधार कार्ड अनिवार्य

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। पैन कार्ड बनवाने, गैस सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए और सरकारी या UPI ट्रांजेक्शन करने के लिए आधार कार्ड जरूरी चाहिए। केंद्रीय मंत्रालय से जुड़े कामों के लिए भी आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है।

आधार चोरी होने पर दर्ज होती FIR

अगर आधार कार्ड चोरी हो जाए या आधार का गलत इस्तेमाल हो रहा हो तो इसकी शिकायत की जा सकती है। गलत इस्तेमाल होने पर UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। help@uidai.gov.in पर ई-मेल करके भी शिकायत दे सकते हैं। आधार चोरी हो जाए तो इसे तुरंत ऑनलाइन लॉक करवा सकते हैं। नजदीकी पुलिस स्टेशन में जानकर या ऑनलाइन FIR दर्ज करवा सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 06, 2023 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें