नई दिल्ली: राजधानी स्थित यमुना नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जलस्तर खतरे के निशान के करीब है। हमनें नाव, मोटरबोट, तैनात कर दी हैं। लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। बेघरों के लिए शेल्टर तैयार हैं।
Delhi | Water levels of River Yamuna rise, people advised caution
---विज्ञापन---Water level is near warning zone. We've put up boats, motorboats across river to caution people. Shelters, food given to those who've been displaced due to this: Harish Kumar, Boat club in-charge pic.twitter.com/BWx8TbDYfi
— ANI (@ANI) August 11, 2022
---विज्ञापन---
बोट क्लब के इंचार्ज हरीश कुमार के अनुसार यमुना खादर से सटे इलाकों में अलर्ट रहने के लिए उद्घोषणा की गई है। फिलहाल जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। लेकिन हरियाणा व बारिश के पानी के चलते दिल्ली में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। पानी के स्तर की निगरानी की जा रही है। मयूर विहार, चिल्ला, उस्मानपुर, पांडव नगर, सोनिया विहार आदि जगहों पर कर्मचारी तैनात किए गए हैं।