Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक परिवार के छह लोग अपने घर में मृत पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कमरे में जलाए गए मॉस्किटो क्वाइल के धुएं से दम घुटने से उनकी मौत हुई है।
डीसीपी उत्तर पूर्व ने बताया कि गुरुवार रात को पीड़ित परिवार मॉस्किटो क्वाइल जलाकर सोया था और सुबह सभी मृत पाए गए। संभावना है कि मास्किटो क्वाइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड को रातभर सांस के साथ अंदर लेने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
Delhi | Six people of a family were found dead in their house in the Shastri Park area after they inhaled carbon monoxide produced as a result of the overnight burning of mosquito repellant while they were sleeping: DCP North East district
— ANI (@ANI) March 31, 2023
---विज्ञापन---
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में परिवार के सभी सदस्य अचेत पड़े हैं। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अस्पताल लाए जाने के बाद डॉक्टरों ने परिवार के छह सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद एक को छुट्टी दे दी गई और 15 साल की लड़की को इलाज के लिए भर्ती कर लिया।
Six people including a toddler died & two people are critical due to suffocation as a result of a fire caused due to burning mosquito repellant. Further investigation is underway: Additional DCP Sandhya Swamy at Shastri Park, Delhi pic.twitter.com/7bGw0tlHoQ
— ANI (@ANI) March 31, 2023
एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने दी ये जानकारी
एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया कि दिल्ली के शास्त्री पार्क में मॉस्किटो क्वाइल जलाने के बाद उसके धुएं में दम घुटने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई और दो लोगों की हालत गंभीर है। आगे की जांच चल रही है।