नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने पटपड़गंज इलाके से 2000 जिंदा कारतूसों को बरामद किया है। पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले एक बड़े गैंग के 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली की आनंद विहार इलाके में दो संदिग्ध है जिसके पास हथियार हो सकता है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
Delhi Police busts a syndicate involved in the smuggling of ammunition, recovers a huge quantity of ammunition including around 2000 live cartridges; 6 persons arrested.
— ANI (@ANI) August 12, 2022
---विज्ञापन---
फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये 2 हजार कारतूस की सप्लाई कहां और किसे करने जा रहे थे। पुलिस को आशंका है कि इन कारतूसों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ही सप्लाई की जा रही थी।
आपको बता दें कि 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। लाल किले समेत पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।