नई दिल्ली: आबकारी नीति पर चल रही जांच के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि AAP विधायकों को तोड़ने के लिए 5 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन ईमानदार पार्टी ने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को फेल कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘बीजेपी ऑपरेशन लोटस के तहत दिल्ली की चुनी हुई सरकार गिराने की साजिश रच रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया गया और कहा गया कि बीजेपी में शमिल हो जाइये हम आपको मुख्यमंत्री बना देंगे।’
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि ‘हमने देखा कि कैसे बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस से गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल, एमपी में सरकार बनाई। महाराष्ट्र में हमने देखा शिवसेना को तोड़कर जनता के द्वारा चुनी सरकार को गिराया गया। दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला कर सरकार को गिराने की कोशिश की, पार्टी के अंदर नंबर 2 के नेता को अंकित किया गया। स्कूलों के कमरों में गड़बड़ी का कैंपेन चलाया गया। लेकिन उसमें भी बीजेपी को हताशा ही हाथ लगी है।’
इसके साथ ही आप आप प्रवक्ता ने कहा ‘तमाम कोशिशों नाकामी के बाद सीबीआई रेड की धमकी दी, सीबीआई के ऑफिसर्स मनीष सिसोदिया के घर में रहे। सीबीआई को इसमें कुछ नही मिला, न ही सोना और न ही बेनामी संपत्ति के कागज मिले।’