---विज्ञापन---

Delhi: एमसीडी के भ्रष्टाचार की वजह से एक और निर्माणाधीन इमारत गिरी, फर्जीवाड़ा कर पास किया था नक्शा- सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली:  आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के भ्रष्टाचार की वजह से एक और निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस इमारत का नक्शा फर्जीवाड़ा कर पास किया गया था। पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद एमसीडी अब केंद्र सरकार के अधीन है तो भ्रष्टाचार का पैसा किसकी जेब में जा रहा है? […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 10, 2022 09:43
Share :
सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली:  आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के भ्रष्टाचार की वजह से एक और निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस इमारत का नक्शा फर्जीवाड़ा कर पास किया गया था। पार्षदों का कार्यकाल खत्म होने के बाद एमसीडी अब केंद्र सरकार के अधीन है तो भ्रष्टाचार का पैसा किसकी जेब में जा रहा है? सरल में 100 गज तक की इमारत के नक्शे पास होते हैं।

यह इमारत 100 गज से बड़ी थी तो नक्शा कैसे पास हो गया? उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक लैंटर डालने के 5 से 7 लाख लिए जाते हैं। भ्रष्टाचार की वजह से ही एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों ने आंख बंद कर लीं। विधायक सोमदत्त ने कहा कि पिछले 4 सालों में 5 हादसे हो चुके हैं।

---विज्ञापन---

सिर्फ एमसीडी की लापरवाही की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अंदर मार्च 2022 में नगर निगम के चुनाव होने थे। केंद्र सरकार ने भांपा कि दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।

---विज्ञापन---

भारतीय जनता पार्टी की हार निश्चित है। दिल्ली में पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो गया। अब दिल्ली नगर निगम सीधे केंद्र सरकार की अधीन है। केंद्र सरकार दिल्ली नगर निगम की देखरेख कर रही है। दिल्ली के सदर बाजार स्थित शीशमहल क्षेत्र में आज एक इमारत अपने ही वजन से गिर गई। निर्माणाधीन इमारत का नक्शा सरल में फ्रॉड करके पास कराया गया।

उन्होंने कहा कि सरल में 100 गज तक की इमारत के नक्शे पास होते हैं। यह इमारत 100 गज से बडी थी तो सरल में नक्शा कैसे पास हो गया? बिल्डिंग डिपार्टमेंट के एक्सईएन ने क्यों ध्यान नहीं दिया? चार मंजिला इमारत बनाने के बाद बेसमेंट खोदा जा रहा था। क्या कभी ऐसा हुआ है कि चार मंजिल बनाने के बाद बेसमेंट खोदा आ जाए? एमसीडी के एक्सईएन, एई और जेई के संज्ञान में यह बात ना आई हो, ऐसा संभव ही नहीं है। उनका निर्माणाधीन इमारत पर जाना कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि एमसीडी के लोग पैसे लेने के लिए निर्माणाधीन इमारत पर ना जाएं, यह संभव नहीं हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि पैसे का लेनदेन हुआ है और मोटी रिश्वत ली गई। जिसके कारण एमसीडी के भ्रष्ट अधिकारियों ने आंख बंद कर ली। मलबे के नीचे 3 लोग दब कर मर गए हैं। मगर अभी तक पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग इसके अंदर दबे थे जिन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। सवाल यह है कि दिल्ली के अंदर अब पार्षद भी नहीं हैं और बिल्डिंग डिपार्टमेंट करोड़ों रुपए इकट्ठा कर रहा है। एक लेंटर के हिसाब से 5 से 7 लाख रुपए दिया जा रहा है। आखिर यह पैसा अब किसकी जेब में रहा है? अगर पैसा नहीं लिया जा रहा तो पूरी दिल्ली में गैरकानूनी इमारतें कैसे बनाई जा रही हैं? जाहिर सी बात है कि पैसा लिया जा रहा है।

विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरे घर के पड़ोस में एक इमारत बन रही थी। वह इमारत अचानक से झुक गई। लोगों में हाहाकार मच गया कि इमारत जो झुकी, उसका कोई नक्शा पास नहीं था। उसे जो बिल्डर बना रहा था, उसने नीचे लोहे के जैक लगा दिए। वह जैक भी मुड़ गए। मैंने एक्सईएन को फोन करके उस इमारत को गिरावाया कि लोग मर जाएंगे।

उस इमारत को लेकर अभी तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई कि इस तरह की खतरनाक इमारत को कौन बना रहा था। यह एमसीडी का पूरा रवैया है। एमसीडी के पार्षदों के जाने के बाद और केंद्र सरकार के आने के बाद इसमें कोई परिवर्तन नहीं आया है।

स्थानीय विधायक सोमदत्त ने कहा कि यह आज सुबह की बहुत बड़ी खतरनाक घटना है। आजाद मार्केट के शीश महल इलाके में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत गिर गई। यह तीनों तरफ से ओपन थी। सुबह का समय था और इमारत निर्माणाधीन थी तो मजदूर सुबह-सुबह आए थे। अभी वहां पर मलबा निकाला जा रहा है। लगभग 5 लोगों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया है।

बिना पर्याप्त सुरक्षा उपायों के वहां पर काम चल रहा था। इसकी जांच करने की जरूरत है। पूर्व मेयर जयप्रकाश जी के वार्ड 80 सदर बाजार में यह घटना हुई है। पिछले 4 सालों में 5 हादसे हो चुके हैं। सिर्फ एमसीडी की लापरवाही की वजह से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 10, 2022 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें