नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया भड़क गए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर लुकआउट नोटिस पर नाराजगी का इजहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
---विज्ञापन---
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने। अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएंगे।
CBI छापों के बारे में मोदी जी के इस बयान को ज़रूर सुने. अगर नहीं सुना तो आप एक बहुत बड़े सच को जानने से वंचित रह जाएँगे. https://t.co/6HptTsnVRH
— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘लाखों करोड़ के लुटेरों, हत्यारों और आतंकवादियों को लुक आउट नोटिस नहीं जारी हो पा रहा। लेकिन दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री, शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया को लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये नौटंकी क्यों मोदी जी? मनीष सिसोदिया घर पर हैं चले जाओ मिल जाएंगे।’
मोदी जी आपको दिल्ली के बच्चों से इतनी नफ़रत क्यों?@ArvindKejriwal @msisodia से इतनी नफ़रत क्यों?
14 घंटे की पूछ ताछ के बाद जब आपको कुछ नहीं मिला तो Look Out नोटिस की नौटंकी क्यों?
Look Out वालों को देश की जनता All Out करेगी। pic.twitter.com/sDwAHCdWKQ— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 21, 2022
आपके बता दें कि कथित आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया है। ताकि कोई देश छोड़कर ना जा पाए। इससे पहले 20 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी 14 घंटे तक चली थी।