---विज्ञापन---

प्रदेश

Delhi Crime: जिसे मारना था गलती से उसके पड़ोसी के घर घुस गए हत्यारे, गोली मारकर दो की हत्या

नई दिल्ली: बक्करवाला इलाके में फिल्मी स्टाइल में भाड़े के हत्यारों ने एक घर में घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। खास बात यह है कि पुलिस जांच में पता चला है हत्यारे जिसे मारने आए तो उसकी बजाए वह […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Aug 24, 2022 18:46

नई दिल्ली: बक्करवाला इलाके में फिल्मी स्टाइल में भाड़े के हत्यारों ने एक घर में घुसकर तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। खास बात यह है कि पुलिस जांच में पता चला है हत्यारे जिसे मारने आए तो उसकी बजाए वह कन्फ्यूजन में उसके पड़ोसी के घर में घुस गए और गलती से किसी ओर को मौत के घाट उतार दिया।

गर्मी में कैप व मफलर
घटना 22 अगस्त की है। रात 9 बजे काले रंग की कैप व मफलर पहने दो लोग बक्करवाला इलाके में आए। वह एक घर में घुसे और वहां बैठे तीन लोगों पर गोलियां बरसा दीं। इस घटना में जोगिंदर कुमार और मंगल राम नाम दो लोगों की मौत हो गई और मोहन लाल घायल है। उसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हैं। छानबीन में पता चला कि हत्यारे जिसको निशाना बनाने आए थे वह पड़ोसी के दूसरे घर में था। वह गलती से किसी अन्य घर में घुस गए और डबल मर्डर को अंजाम दिया। घटनास्थल से पुलिस को 9 खाली कारतूस मिले थे।

---विज्ञापन---

कन्फयूजन की वजह
दरअसल, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पिछले महीने एक दूसरे स्थानीय व्यक्ति को एक गैंग से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी के कॉल आते थे। हमलावर इसी गैंग से जुड़े हैं और उनका टारगेट वह व्यक्ति था। लेकिन उन्होंने पीड़ितों पर ये सोचकर गोली चला दी कि उनमें से कोई एक वही है। इस मामले के पीछे मंडोली जेल में बंद एक बदमाश का नाम सामने आ रहा है। वह इस हत्याकांड का मास्टर माइंड है। पुलिस मामले में हत्या, हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 24, 2022 06:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.