नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी होने पर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी काफी हमलावर नजर आ रही है। पार्टी के तमाम बड़े नेता इसल मसले पर केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’
ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए।उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2022
---विज्ञापन---
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘लाखों करोड़ के लुटेरों, हत्यारों और आतंकवादियों को लुक आउट नोटिस नहीं जारी हो पा रहा। लेकिन दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री, शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया को लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। ये नौटंकी क्यों मोदी जी? मनीष सिसोदिया घर पर हैं चले जाओ मिल जाएंगे।’
मोदी जी आपको दिल्ली के बच्चों से इतनी नफ़रत क्यों?@ArvindKejriwal @msisodia से इतनी नफ़रत क्यों?
14 घंटे की पूछ ताछ के बाद जब आपको कुछ नहीं मिला तो Look Out नोटिस की नौटंकी क्यों?
Look Out वालों को देश की जनता All Out करेगी। pic.twitter.com/sDwAHCdWKQ— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 21, 2022
इससे पहले अपने खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने पर मनीष सिसोदिया ने भी अपनी नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है कि सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?’
आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?
मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?— Manish Sisodia (@msisodia) August 21, 2022
आपके बता दें कि कथित आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया है। ताकि कोई देश छोड़कर ना जा पाए। इससे पहले 20 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी 14 घंटे तक चली थी।