नई दिल्ली: देश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कांग्रेस आर-पार के मूड में दिख रही है। कांग्रेस पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि 29 अगस्त को महंगाई को लेकर पार्टी के नेता 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान पार्टी की ओर से ‘दिल्ली चलो’ का नारा भी दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर भी अपडेट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से 5 सितंबर को 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। पार्टी के सीनियर नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कांग्रेस ने 7 सितंबर से शुरू होने वाली अपनी ‘भारत जोड़ी यात्रा’ का लोगो, टैगलाइन और पैम्फलेट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है।
Congress party will hold press conferences on 29th August in 22 cities regarding inflation and will give the slogan of 'Delhi Chalo'. Congress party will also hold press conferences in 32 cities on September 5 for 'Bharat Jodo Yatra'. pic.twitter.com/a0WqqYgkuH
— ANI (@ANI) August 23, 2022
---विज्ञापन---
जयराम रमेश ने बताया कि सात सितंबर को शाम पांच बजे से कन्याकुमारी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होगी। यह पदयात्रा होगी जो 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरेगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सामने जो भी चुनौतियां हैं, उनको ध्यान में रखते हुए भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
'Bharat Jodo' is the need of the hour. Inflation, GST, unemployment are breaking India. Social polarisation is being done in the name of religion, caste, language, food, clothes. In politics, Centre is overpowering: Congress Gen Secy in-charge Communications, Jairam Ramesh pic.twitter.com/wQCz5J8aOZ
— ANI (@ANI) August 23, 2022
जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो’ समय की मांग है। महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी भारत को तोड़ रही है। धर्म, जाति, भाषा, भोजन, कपड़े के नाम पर सामाजिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की यात्रा है लेकिन हमने सभी दलों से शामिल होने का अनुरोध किया है, हमने सिविल सोसाइटी से भी अपील की है। हमारा उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है और हमें जनता के बीच जाने का अवसर मिले। यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 150 दिनों की लंबी यात्रा है।
जयराम रमेश ने कहा कि यह एक जन आंदोलन है। लोगों में जागरूकता पैदा करने और संगठन को मजबूत करने के लिए। हमें आक्रामक होने की जरूरत है, यह एक तरह से 2024 के चुनाव की तैयारी है।
Delhi | Congress releases logo, tagline, and pamphlet of their 'Bharat Jodo Yatra' which will begin on 7th September
"We've also launched a website," says party leader Jairam Ramesh pic.twitter.com/KMOBI6W5KY
— ANI (@ANI) August 23, 2022
वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक दूरिया बढ़ती जा रही है, धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है, एक दूसरे के आस्था पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं, इसलिए इस यात्रा की जरूरत पड़ी है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की देशहित में यात्रा है। इसमें हर वर्ग का व्यक्ति शामिल हो सकता है।