---विज्ञापन---

Watch Video: तीन घंटे तक टांग से लिपटा रहा सांप, वो अंदर तक गई कांप

Viral Video: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे मात्र सुनकर ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। और अगर आपने इस घटना का वीडियो (Viral Video) देख लिया तो शायद आपकी कुछ दिनों की नींद भी उड़ सकती है। यहां एक कमरे में बैठी महिला के पैर पर तीन […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 28, 2023 13:55
Share :
Cobra Snake wrapped woman leg, Mahoba Video, Viral Video, UP News

Viral Video: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे मात्र सुनकर ही आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। और अगर आपने इस घटना का वीडियो (Viral Video) देख लिया तो शायद आपकी कुछ दिनों की नींद भी उड़ सकती है। यहां एक कमरे में बैठी महिला के पैर पर तीन घंटे तक किंग कोबरा सांप लिपटा रहा। इस दौरान महिला भगवान शिव की आराधना करती रही। बाद में पुलिस ने सपेरे को बुलाकर महिला की जान बचाई।

महिला करती रही भगवान शिव का ध्यान

जानकारी के मुताबिक मामला महोबा जिले के डहर्रा गांव का है। यहां एक महिला अपने कमरे में फर्श पर बैठी थी। इसी दौरान कहीं से एक किंग कोबरा सांप आया और महिला के पैर पर लिपट गया। यह देख महिला की हालत खराब हो गई। हालांकि महिला ने धैर्य से काम लिया। हाथ जोड़कर भगवान शिव का ध्यान करने लगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः सचिन को लप्पू-झींगुर बताने वाली मिथिलेश से माफी की मांग क्यों कर रही Seema Haider, जानें

पुलिस ने बुलाया सपेरा

महिला की टांग की सांप को लिपटा देख परिवार वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखकर एक सपेरे को फोन किया। सपेरे ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया। हालांकि सांप ने महिला को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन पूरे समय फन उठा कर रखा।

कोटा में तकिए के नीचे छिपा था कोबरा

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के कोटा जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक दुकान में लगे बिस्तर पर तकिए के नीचे कोबरा सांप छिपा था। शख्स जैसे ही सोने के लिए गया और तकिया सही किया तो सांप बाहर निकल आया। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 28, 2023 01:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें