---विज्ञापन---

प्रदेश

नाराज होकर सिर मुंडवाने वाले विधायक के घर पहुंचे सीएम गहलोत, भरत सिंह बोले- यह उनका बड़प्पन है

CM Ashok Gehlot Meet Angry Congress MLA Bharat Singh: सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को कोटा में नाराज चल रहे सांगोद विधायक भरत सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने भरत सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मंत्री शांति धारीवाल और जिला कलेक्टर ओपी बनुकर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Sep 14, 2023 17:04
CM Ashok Gehlot Meet Angry Congress MLA Bharat Singh
CM Ashok Gehlot And MLA Bharat Singh

CM Ashok Gehlot Meet Angry Congress MLA Bharat Singh: सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को कोटा में नाराज चल रहे सांगोद विधायक भरत सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने भरत सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मंत्री शांति धारीवाल और जिला कलेक्टर ओपी बनुकर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने कोटा के प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जमीन का दौरा किया।

बता दें कि सीएम गहलोत बुधवार से ही कोटा के दौरे पर है। बुधवार को उन्होंने 100 करोड़ की लागत से तैयार हुए आॅक्सीजोन पार्क का शिलान्यास किया। सीएम गहलोत गुरुवार को पार्टी से नाराज चल रहे विधायक भरत सिंह के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने भरत सिंह के साथ चाय पी। इस दौरान काफी देर तक सीएम ने विधायक के साथ अकेले में चर्चा की। भरत सिंह पिछले काफी समय से गृहमंत्री के तौर भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सीएम गहलोत का विरोध कर रहे थे। इसके विरोध में उन्होंने 2 दिन पहले मुंडन भी कराया था।

---विज्ञापन---

सीएम मुझसे मिलने आएं यह उनका बड़प्पन

मुलाकात के बाद भरत सिंह ने कहा कि मैं उनका लगातार विरोध कर रहा था। फिर भी वे मुझसे मिलने पहुंचे यह उनका बड़प्पन है। भरत सिंह ने कहा कि मैं उनके खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाता रहा हूं। उनको भी बुरा लगा होगा। मैंने मेरे उठाए मुद्दों पर कोई बात नहीं होने से नाराज था इसलिए मैंने मुंडन करा लिया। हालांकि इस मुलाकात के बाद भी उन्होंने कहा कि उनका विरोध मैं करता रहूंगा। उन्होंने सीएम की आलोचना करने के साथ तारीफ भी की और कहा कि सीएम हमारे मुखिया हैं सरकार को उनसे बढ़िया कोई नहीं चला सकता।

एयरपोर्ट जमीन का किया अवलोकन

विधायक से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने शंभूपुरा में एयरपोर्ट जमीन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन टेकअप की हुई है। ओम बिड़ला यहां के एमपी हैं। वे इतने बड़े पद पर बैठे हुए हैं। पता नहीं साढ़े चार क्यों निकाल दिए। मेरी उनसे इस संबंध में बात भी हुई थी। मैं एक बार फिर उनसे बात करूंगा। उनके लिए यह मामूली बात होगी क्योंकि वे इतने बड़े पद पर बैठे हैं।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 14, 2023 05:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.