---विज्ञापन---

सीएम गहलोत ने कोटा में किया 100 करोड़ के ऑक्सीजोन पार्क का लोकार्पण, जिम में एक्सरसाइज की, बोटिंग का लुत्फ उठाया

CM Ashok Gehlot Inaugurated Oxyzone City Park In Kota: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सिटी पार्क का पैदल ही भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहे। इस पार्क के निर्माण में 100 करोड़ की लागत आई […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 13, 2023 16:41
Share :
CM Ashok Gehlot Inaugurated Oxyzone Park In Kota
जिम में एक्सरसाइज करते सीएम गहलोत

CM Ashok Gehlot Inaugurated Oxyzone City Park In Kota: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को कोटा में ऑक्सीजोन सिटी पार्क का लोकार्पण किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सिटी पार्क का पैदल ही भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहे। इस पार्क के निर्माण में 100 करोड़ की लागत आई है।

सरकार को उम्मीद है कि ऐसे पार्क के निर्माण से पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी। दावा किया जा रहा है कि इस पार्क से रोजाना 1 करोड़ लीटर ऑक्सीजन का निर्माण होगा। पार्क के बीच में ही एक नहर विकसित की गई है। पार्क में कुल 20 हजार पेड़ और डेढ़ लाख पौधे लगाए गए हैं। इसके साथ ही किड्स जोन समेत कैफे और रेस्टाॅरेंट का निर्माण किया गया है।

---विज्ञापन---

1 करोड़ लीटर ऑक्सीजन का होगा निर्माण

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को यहां आने वाले थे। उन्होंने किन्हीं कारणों से यह दौरा रद्द कर दिया था। पार्क का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने यहां बोटिंग की और जिम में जाकर एक्सरसाइज भी की। इसके साथ ही सीएम ने बोटिंग का भी लुत्फ उठाया। सीएम गहलोत ने मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ ऑक्सीजोन सिटी पार्क का अवलोकन भी किया। इसके बाद सीएम गहलोत ने यहां पौधारोपण भी किया। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रेसिडेंट की आयुष्मान भव योजना को लेकर हुई वीसी से जुड़े।

कोटा में ऑक्सीजोन पार्क का उद्घाटन करने के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत, आर्किटेक्ट अनूप बरतिया मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 13, 2023 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें