---विज्ञापन---

प्रदेश

जयपुर में अब तक 100 उपद्रवियों पर कार्रवाई, कल चौमूं में कल मस्जिद के बाहर हुआ था बवाल

Chomu Stone pelting: राजस्थान के चौमूं में शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. पुलिस पर पत्थर फेंके गए. पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 27, 2025 08:37
jaipur Chomu stone pelting
Credit: Social Media

Chomu Violence: राजस्थान के चौमूं में शुक्रवार सुबह हाहाकार मच गया. ये विवाद मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते बवाल हो गया. प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कई पुलिसवालों के सिर में गहरी चोटें आईं हैं. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान के जयपुर में मस्जिद के बाहर पड़े पत्थर हटाने पर बवाल, पुलिस और उपद्रवियों में झड़प, इंटरनेट बंद

---विज्ञापन---

एक्शन मोड में जयपुर पुलिस

जयपुर स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने अराजकता फैलाने वाले लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अशांति फैलाने या दंगे भड़काने की कोशिश करेगा, उसपर एक्शन लिया जाएगा. प्रशासन ने एतिहयातन 28 दिसंबर तक के लिए कस्बे में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं ताकि किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाई जा सके.

मंत्री जवाहर सिंह ने पुलिस को सराहा

राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेदम ने चौमूं में हुए बवाल को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ये हिंसा नहीं होने चाहिए थी. राजस्थान मंत्री ने पुलिस के काम की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को खतरे से बचाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम बखूबी निभाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा चाक चौबंद है.

---विज्ञापन---

First published on: Dec 27, 2025 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.