रायपुर: टमाटर के दाम सातवें आसमान पर है। देश भर में टमाटर के भाव में आग लगी हुई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। रायपुर में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने टमाटर खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक जाकर लोन की मांग की। प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के साथ कार्यकर्ता राजधानी में SBI की अलग-अलग शाखाओं में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेसियों ने भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर टमाटर खरीदने के लिए लोन की मांग की। साथी अलग-अलग शाखाओं में जाकर भारतीय स्टेट बैंक से टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगा। युवा कांग्रेस के अभिषेक कसार ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का दावा कर सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार पिछले 9 सालों में महंगाई नियंत्रित करने में असफल साबित रही है, जो टमाटर 5-10 रुपये प्रतिकिलो बिकता था आज उसके दाम 140 रुपये प्रतिकिलो पार हो गये है।
उन्होंने कहा कि डॉलर से भी दोगुना टमाटर हो गया हैं। अच्छे दिनों का ख़्वाब दिखाकर नरेंद्र मोदी ने आम जनता की पहुंच से टमाटर को दूर कर दिया इसीलिए आज हम रायपुर शहर के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आकर टमाटर खरीदने के लिए लोन मांगने ब्रांच मैनेजर के पास आए।