Union Minister Shivraj Chauhan in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीते दिन केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ दुर्ग जिले के ग्राम खपरी में आयोजित 3 दिवसीय किसान सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण किया, इसके साथ ही उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर का भूमिपूजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। छत्तीसगढ़ की प्रगति को केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
धान का कटोरा छत्तीसगढ़, किसानों के प्रयास और नवाचार से फलों और सब्जियों का भी कटोरा बनेगा।
---विज्ञापन---– केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी@ChouhanShivraj pic.twitter.com/T63GsyNWWw
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 10, 2025
---विज्ञापन---
केंद्रीय मंत्री ने सब्जी से भरे ट्रक को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार देश में आधुनिक कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों की उपज को भी बढ़ावा दे रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 203 करोड़ रुपये प्रोत्साहन और अनुदान के लिए जारी किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वह उड़द, मूंग, अरहर फसलों की खेली करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें: रंग ला रही CM विष्णुदेव साय की कोशिशें; छत्तीसगढ़ के इन कैंसर पीड़ितो को जिले में ही मिल रहा मुफ्त इलाज
छत्तीसगढ़ के विकास को मिल रहा केंद्र का सहयोग
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास को पीएम नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का किया गया है। प्रदेश के किसानों से 3100 रुपये के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। किसानों के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।