---विज्ञापन---

‘जनजातीय वीरों का छत्तीसगढ़ में रहा है बहुत बड़ा योगदान’, कार्यक्रम में बोले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

Tribal Pride Day Program: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जिला धमतरी के ग्राम सांकरा (नगरी) में भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती वर्ष के पुण्य अवसर पर आयोजित "जनजातीय गौरव दिवस" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 15, 2024 17:42
Share :
Tribal Pride Day program
Tribal Pride Day program

Tribal Pride Day Program: जनजातीय गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज वनांचल नगरी विकासखण्ड के ग्राम सांकरा में आयोजित किया गया। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि हमको भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा मिलती है हम कितने दिन जीते हैं, कितने साल जीते हैं, मायने नहीं रखता, हम अपने जीवन को कैसे जीते हैं, यह मायने रखता है।

भगवान बिरसा मुंडा ने केवल 25 साल की उम्र में ही अपने देश हित में बलिदान कर दिया। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा, जल, जंगल और जमीन के लिए की। ऐसे महान पुरुष के जीवन से प्रेरणा लेकर के हम समाज, देश को संगठित करके आगे ले जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

मंत्री वर्मा ने कृषि विभाग की ओर से 15 हितग्राहियों को मसूर मिनीकिट वितरण, 9 हितग्राहियों को स्प्रेयर पंप वितरण, पशु चिकित्सा विभाग की ओर से 8 हितग्राहियों को चेक वितरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 हितग्राहियों को पोषण कीट का वितरण, श्रम विभाग की ओर से 4 हितग्राहियों को राशि बांटी गई।

मंत्री टंकराम वर्मा ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आदिवासी समाज सहित सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इससे जनजातीय समुदाय को जागृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजातीय वीरों का छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा योगदान है।

जब कभी भी हम आदिवासी की बात करते हैं, तो सबसे पहले भाव यही उठता है, कि आदिवासी बहुत ही सहज, सरल और उदार व्यक्ति और प्रकृति प्रेमी होते हैं। जनजाति जीवन शैली में भारत दर्शन और सनातन के मूल्य गुंजित होते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए भी गर्व होता है कि हमारा आदिवासी समाज अनादि काल से आज तक अपने सादगी के लिए जाना जाता है। उतनी ही अपनी अस्मिता को बचाने और अपने मान सम्मान के लिए संघर्ष के लिए भी जागरूक होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने अलग-अलग विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि हमें आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रूप में मिला है। प्रदेश में हम जनजातीय समुदाय को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पीएम जनमन योजना लागू कर विशेष पिछड़ी जनजाति को राष्ट्र के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके तहत इन वर्गों को आवास, शिक्षा, आत्मनिर्भरता के लिए कौशल विकास, स्व-रोजगार संबंधी अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर उन्हें संगठित करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर पूर्व सिहावा विधायक पिंकी शिवराज शाह और सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष उमेश देव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक और झटका; रेलवे ने कैंसिल की 24 ट्रेनें, 2 का रूट बदला, देखें लिस्ट

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 15, 2024 05:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें