---विज्ञापन---

बिलासपुर में तीन मंजिला इमारत गिरी, स्थानीय व्यापारी ने किया जमकर हंगामा

रायपुर: बिलासपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बिल्डिंग के पास के नगर निगम खुदाई कर नाले का निर्माण कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह हदासा नगर निगम की लापरवाही के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 8, 2023 13:49
Share :
building collapsed in Bilaspur

रायपुर: बिलासपुर में एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बिल्डिंग के पास के नगर निगम खुदाई कर नाले का निर्माण कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह हदासा नगर निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। स्थानीय व्यापारी ने जमकर हंगामा किया और मलबा हटाने से बचाव दल को रोक दिया।

शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम 50 करोड़ रुपए की लागत से नालियों का निर्माण करा रहा है। लेकिन, इसकी प्लानिंग में मनमानी के चलते मानसून शुरू होने के बाद भी काम अधूरा है। जगह-जगह सड़कों व गलियों में खुदाई कर दी गई है। अब मानसून आना को हालात और खराब हो गए। हादसे के बाद दुकान के मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम लापरवाही पूर्वक निमार्ण कार्य करा रहा है। जिसका बड़ा खामियाजा एक घर गिरने के रूप में मिला है। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के चलते घर का बेस कमजोर हुआ है, जिसके चलते बड़ी घटना घटी है।

First published on: Jul 08, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें