Chhattisgarh Fire VIDEO: दिल्ली के मुखर्जी नगर जैसा अग्निकांड सोमवार को छत्तीसगढ़ में सामने आया। कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में स्थित एक कॉमर्शियल काम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लग गई। जान बचाने के लिए कई लोगों ने काम्प्लेक्स की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस अग्निकांड में तीन लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। एक अन्य की हालत गंभीर है। अग्निकांड में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
देखिए VIDEO…
दोपहर में थी काफी भीड़
कॉमर्शियल काम्प्लेक्स के भीतर कई दुकानें हैं। सोमवार की दोपहर काम्प्लेक्स के भीतर काफी भीड़ थी। लोग खरीदारी करने में जुटे थे। अचानक दोपहर में इंडियन बैंक की एक शाखा के अंदर आग लगी। इसके बाद आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान कुछ लोगों को फायरकर्मियों ने सीढ़ियों से नीचे उतरा, लेकिन कुछ लोग पहली मंजिल से नीचे कूद गए।
#WATCH | A fire broke out in Transport Nagar market of Korba in Chhattisgarh today.
Three people have died and over ten people were rescued in the fire incident, said Sanjeev Kumar Jha, Collector Korba. pic.twitter.com/OJT45cxhqu
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
चार लोग आग में फंसे, तीन की मौत
बताया जा रहा है कि चार लोग ऊपर आग के बीच फंस गए थे। फायर कर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इसमें महिला और दो पुरुषों की मौत हो गई। इनकी पहचान रश्मि सिंह, शत्रुघ्न धिरहे और देवेंद्र कुमार के रुप में हुई है। चौथे शख्स का इलाज चल रहा है। आग से कितना नुकसान हुआ है और इसके पीछे के कारणों का अभी आकलन नहीं किया जा सका है।
यह भी पढ़ें: IndiGo ने बनाया कीर्तिमान: 500 एयरबस प्लेन खरीदने का दिया ऑर्डर, ये अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील