---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ के बेमेतेरा में खूनी संघर्ष, पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल, भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, एक की मौत

Bemetara (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को मामूली विवाद के बाद दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जमकर पथराव भी हुआ। मामले को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हिंसा में एक शख्स […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 8, 2023 21:42
Share :
Chhattisgarh, Bemetara News, Bemetara Clashes, Chhattisgarh Police

Bemetara (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को मामूली विवाद के बाद दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। जमकर पथराव भी हुआ। मामले को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हिंसा में एक शख्स की जान चली गई। इलाके में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

यह पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर की है। आरोप है कि शनिवार सुबह कुछ लोगाें ने मिलकर एक बच्चे की पिटाई कर दी। इसी घटना के बाद दो समुदाय आमने-सामने आए थे। इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि कुछ लोगों ने एक बच्चे को पीटा। जिसके बाद झड़प हो गई। दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।

कई हिरासत में लिए गए

पुलिस ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि घटना में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।  पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। घटना के सही कारण की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें: आपकी जेब काटी जा रही है, राहुल गांधी ने किराने की कीमतों को लेकर उठाया महंगाई का मुद्दा

First published on: Apr 08, 2023 09:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें