---विज्ञापन---

सरकारी स्कूलों के इन कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने दिया तोहफा, अब मिलेगा इतना मानदेय

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कार्य करने वाले अंशकालीन सफाई कर्मियों एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए प्रति माह वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है। 500 रुपए की हुई है बढ़ोतरी स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 21, 2023 10:48
Share :
School Sweepers and Cooks, Honorarium Increase News, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल कर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कार्य करने वाले अंशकालीन सफाई कर्मियों एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए प्रति माह वृद्धि का आदेश जारी कर दिया गया है।

500 रुपए की हुई है बढ़ोतरी

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी इस आदेश के बाद से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कार्यरत लगभग 43 हजार अंशकालीन सफाई कर्मियों और मध्यान्ह भोजन बनाने वाले लगभग 87 हजार 500 रसोइयों को बड़ी राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार इनके मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि की गई है। विभाग ने वित्त विभाग की ओर से पखवाड़े भर पहले वृद्धि पर सहमति प्रदान करने के बाद यह बढ़ोतरी की है। जारी आदेश के अनुसार अब रसाइयों का मानेदय 1500 से बढ़कर 2000 रुपए हो जाएगा और सफाई कर्मियों के मानदेय में 500 रुपए की वृद्धि हो जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-UNICEF की टीम का कोंडागांव दौरा, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की हुई सराहना

स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुई थी घोषणा

बता दें कि सीएम बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुविधाओं में योगदान देने वाले अंशकालीन सफाई कर्मी एवं मध्यान्ह भोजन से जुड़े रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए प्रति माह वृद्धि की घोषणा की थी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 21, 2023 10:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें