---विज्ञापन---

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता कार्यक्रम से बदली जाएगी लोगों की सोच

रायपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में भारत शासन की विशिष्ट योजनाओं में से एक ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जिसका मुख्य उद्देश बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात को बढ़ावा देना, इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल है। राष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना, […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 28, 2023 16:43
Share :
Save daughter teach daughter, Chhattisgarh News, Raipur news

रायपुर: कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में भारत शासन की विशिष्ट योजनाओं में से एक ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जिसका मुख्य उद्देश बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात को बढ़ावा देना, इस योजना के मुख्य घटकों में शामिल है। राष्ट्रव्यापी जागरूकता और प्रचार अभियान चलाना, जहां शिशु लिंगानुपात कम है, उन क्षेत्रों से संबंधित कार्य करना, बुनियादी स्तर पर लोगों को प्रशिक्षण देकर संवेदनशील और जागरूक बनाकर तथा सामुदायिक एकजुटता के माध्यम से उनकी सोच को बदलने पर जोर दिया जाना है।

लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम

वर्तमान में जिले का लिंगानुपात 1000 पुरुषों की तुलना में 916 है जो की राष्ट्रीय औसत से कम है। इस योजना के तहत बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु अन्य विभागों से समन्वय कर प्रस्ताव प्राप्त किया जा रहा है। इसके पश्चात जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी निर्देश के तहत जिले में 23 अगस्त से 4 अक्टूबर तक ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के कार्ययोजना अनुसार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत 25 अगस्त 2023 को जिले के 8 शालाओं क्रमशः शा.उ.मा.वि.बसदेई, डुमरिया, खोड़, बेदमी, अजबनगर, कल्याणपुर, माडर्न कान्वेंट स्कूल कल्याणपुर, श्री राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल सिलफिली में बालिकाओं, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित कानूनों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही रैली का आयोजन भी किया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-रायपुर आर्ट, लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 3 सितंबर से; अमेरिकी और ईरानी फिल्में पहली बार होंगी शामिल

बालिकाओं के प्रति समाज में बढ़ाई जा सके जागरूकता

बच्चों को शासन की योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया जा रहा है, जिससे बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके। बच्चियों के मध्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाला के अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जाने में संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, संरक्षण अधिकारी संस्थागत देख-रेख, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देख-रेख , सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर, चाइल्ड लाइन की टीम, बाल संरक्षण की टीम एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की भागीदारी रही।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 28, 2023 04:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें