---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में विधायकों के लिए Good News, वेतन-भत्ते और पेंशन में होगा इजाफा

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधायकों की सैलरी को बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने विधानसभा में भत्ता पेंशन संशोधन अधिनियम पास किया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 20, 2025 22:10
CM Vishnu deo Sai Statement
CM Vishnu deo Sai (File Photo)

Chhattisgarh Good News : छत्तीसगढ़ से एक गुड न्यूज सामने आई है। सीएम विष्णु देव साय ने विधायकों के हित में बड़ा कदम उठाया। राज्य सरकार ने विधानसभा सदस्यों के वेतन भत्ता पेंशन संशोधन अधिनियम को पारित किया। इसके तहत राज्य के विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन में इजाफा होगा।

अगर सीएम की बात करें तो इस वक्त उनका वेतन 1 लाख 35 हजार है, लेकिन अब उनकी सैलरी में 50 हजार रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। वहीं, मंत्रियों को हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपये मिलते हैं, जोकि अब बढ़कर 1 लाख 75 हजार होने की संभावना है। साथ ही सीएम और मंत्रियों को भत्ता और डेली अलाउंस भी मिलता है। इसमें भी वेतन भत्ता पेंशन संशोधन अधिनियम के तहत इजाफा होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 30 नक्सली ढेर, कब तक खत्म होगा नक्सलवाद? गृह मंत्री अमित शाह ने दे दी डेडलाइन

विधायकों की सैलरी में हुई वृद्धि

अगर विधायकों की बात करें तो उन्हें वेतन-भत्ते के रूप में 95,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं। संशोधित विधेयक पास होने के बाद विधायकों के भी वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी होगी। नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के विधायकों की सैलरी में वृद्धि होगी।

---विज्ञापन---

राज्य कर्मियों का भी डीए बढ़ा

आपको बता दें कि इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने 3 प्रतिशत सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया। मार्च 2025 से डीएम की नई दरें मिलने लगी हैं।

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल के घर से मिले 33 लाख कैश, ED की टीम पर फूटा समर्थकों का गुस्सा

First published on: Mar 20, 2025 09:29 PM

संबंधित खबरें