रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। महिला नक्सल पर एक लाख का इनाम था। पुलिस के अनुसार समर्पण करने वाली महिला की पहचान हेमला गंगी के रूप में हुई है। वह पिछले 12 सालों से प्रतिबंधित संगठन से जुड़ी हुई थी।
A woman naxal, carrying a bounty of Rs 1 lakh, surrendered before police in the naxal-hit Sukma district of Chhattisgarh, police said.
---विज्ञापन---The surrendered naxal was identified as Hemla Gangi and was associated with the banned organisation for the last 12 years, said police. pic.twitter.com/fnd2sAMf9d
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 21, 2023
---विज्ञापन---
बता दें कि नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रही है। अभियान के तहत पोस्टर लगा कर नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है।