रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में फेरबदल किया गया है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि मंत्रालय दिया गया है। वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पशु पालन, मछली पालन विभाग को भी दिया गया है। पहले ये विभाग मंत्री रविंद्र चौबे संभाल रहे थे, लेकिन उनके स्वास्थ्यगत कारणों से ये विभाग ताम्रध्वज साहू को दिया गया है।
पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। ऊर्जा विभाग की जिम्मेजारी खुद सीएम भूपेश बघेल संभाल रहे थे, अब इसका दायित्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को दिया गया है।