---विज्ञापन---

राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल गांधी, दो हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आज राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे, जो युवाओं से सीधे तौर पर जुड़ेंगे […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Sep 2, 2023 13:16
Share :
Rajiv Yuva Mitan Sammelan, Rahul Gandhi, Chhattisgarh Government, Chhattisgarh News, Raipur News

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में आज राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सीधी भर्ती से नियुक्त किए जा रहे दो हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे, जो युवाओं से सीधे तौर पर जुड़ेंगे और उनकी बात सुनेंगे।

सीएम बघेल ने मेला स्थल का किया निरीक्षण

राजीव युवा मितान सम्मेलन में बस्तर व सरगुजा संभाग में नियुक्त 20 शिक्षकों को प्रतीक स्वरूप अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन नवा रायपुर स्थित मेला स्थल में किया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मेला स्थल का निरीक्षण भी किया है। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-BJP की चुनावी गढ़ जीतने की तैयारी; 70 दिन में चौथी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह

समारोह में युवाओं से मिलेंगे राहुल गांधी

इस समारोह में राहुल गांधी युवाओं से मिलेंगे और उनके साथ अपना अनुभव साझा करेंगे। राज्य में वर्तमान में 13,242 राजीव युवा मितान क्लब का संचालन किया जा रहा है और इन क्लबों को अब तक 132.48 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बता दें कि, राज्य की स्थापना के बाद पहली बार शिक्षकों की सीधे तौर पर भर्ती की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा मार्च 2019 में व्याख्याता शिक्षक और सहायक शिक्षक के 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था और 31 सितंबर को 10 हजार 834 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।

---विज्ञापन---

शिक्षक भर्तियों के तहत जारी किया गया नियुक्ति पत्र

वर्तमान में बस्तर और सरगुजा संभाग के लिए 12 हजार 489 व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के पदों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। व्याख्याता की नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री आवास में 12 अगस्त 2023 को 232 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। इसी प्रकार शिक्षकों के विज्ञापित 5772 पदों में से 3449 पदों के लिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जा रहा है। इनमें से दो हजार अभ्यर्थियों को आज एक साथ नवा रायपुर स्थित राजीव युवा मितान सम्मेलन में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Sep 02, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें