---विज्ञापन---

बेरोजगारी भत्ता योजना: मुख्यमंत्री ने 66 हजार 265 युवाओं के खाते में हस्तांतरित की 16 करोड़ रूपए की राशि

 रायपुर:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 66 हजार लोगों को राशि हस्तांतरित की। इन हितग्राहियों के खाते में 25 सौ रूपए अंतरित किए गए, जो प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसी कडी मे महासमुंद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से संसदीय सचिव एवं […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 30, 2023 16:31
Share :
CM Baghel

 रायपुर:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 66 हजार लोगों को राशि हस्तांतरित की। इन हितग्राहियों के खाते में 25 सौ रूपए अंतरित किए गए, जो प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसी कडी मे महासमुंद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीसी के माध्यम से संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, बीज अनुसंधान केंद्र के संचालक दाऊलाल चंद्राकर ,कलेक्टर निलेश क्षीरसागर जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू, रोजगार अधिकारी एवं बेरोजगारी भत्ता योजना के पात्र युवक युवतियां मौजूद थे।

इस अवसर पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पात्र हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि अब पुस्तक व अन्य खर्चों के लिए माता पिता पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। युवा का अब अपने छोटे सपने और जरुरतों को पूरा कर पाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इस योजना के संचालन से निश्चित ही बेरोजगार युवकों के मन में उत्साह है।

---विज्ञापन---

जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए कुल 5 हजार 378 आवेदको ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं। जिनमें से कुल अनुशंसित 3643 आवेदन है। स्वीकृत आवेदनों की संख्या 2797 आवेदन है। बेरोजगारी भत्ता पाकर हितग्राहियो ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Apr 30, 2023 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें