---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़

शर्मनाक: झोलाछाप डॉक्टर की वजह से गई गर्भवती युवती की जान, 12वीं पास युवक ने ट्रॉयल के लिए किया था गर्भपात

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद में गर्भपात के दौरान अविवाहिता के मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका का इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किया गया था, जिसकी वजह से युवती की जान चली गई। आरोपी का नाम तबन दास है जो कथित तौर पर कक्षा 12 वीं तक पढ़ा […]

Author Published By : Yashodhan Sharma Updated: Dec 2, 2022 03:37

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद में गर्भपात के दौरान अविवाहिता के मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका का इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा किया गया था, जिसकी वजह से युवती की जान चली गई। आरोपी का नाम तबन दास है जो कथित तौर पर कक्षा 12 वीं तक पढ़ा है। वह नर्स और वार्ड बॉय का काम करने वाले अपने मां-बाप से सीखकर डॉक्टरी करने लगा था।

3 दिनों से घर पर युवती का कर रहा था गर्भपात

बता दें कि, झोलाछाप डॉक्टर तपन दास अपने ही घर पर 3 दिनों से रखकर 18 साल की युवती गर्भपात कर रहा था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर तपन दास को गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं मृतका के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

---विज्ञापन---

मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि, मामले की लगातार जांच जारी है। आरोपी डॉक्टर तपन दास सिर्फ 12 वीं कक्षा तक पढ़ा है। लेकिन फिर भी लोगों को अपने घर पर बुलाकर डिलीवरी और अलग-अलग इलाज करता रहता था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है। शव का शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: Dec 01, 2022 03:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.